Shaitaan New Poster: रोमांचक फिल्म 'शैतान' का नया पोस्टर रिलीज, अजय देवगन, आर. माधवन और ज्योतिका आएंगे नजर (View Pic)

शैतान' एक एज-ऑफ-द-सीट सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जिसे विकास बहल द्वारा निर्देशित किया गया है. फिल्म की कहानी भारतीय काले जादू के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें रोमांच, डर और थ्रिल का भरपूर तड़का लगा है.

Ajay Devgn (Photo Credits: Instagram)

Shaitaan New Poster: बॉलीवुड में रोमांच का तूफान लाने वाली फिल्म 'शैतान' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अजय देवगन, आर. माधवन और ज्योतिका मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. पोस्टर में अजय देवगन एक रहस्यमयी मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं, उनके चेहरे पर एक गहरी चिंता ने डेरा डाला हुआ है. साथ ही बैकग्राउंड में अलग अलग भाषाओं में कुछ निशान नजर आ रहे हैं. Devara Release Date: दशहरे पर धूम मचाएगी Jr NTR स्टारर 'देवरा', सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी प्रमुख भूमिका में आएंगे नजर (View Pics)

'शैतान' एक एज-ऑफ-द-सीट सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जिसे विकास बहल द्वारा निर्देशित किया गया है. फिल्म की कहानी भारतीय काले जादू के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें रोमांच, डर और थ्रिल का भरपूर तड़का लगा है. फिल्म में ज्योतिका पहली बार बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. उनके अलावा फिल्म में जंकी बोदीवाला भी हैं. फिल्म को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

देखें पोस्टर:

'शैतान' 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तो क्या आप इस रोमांचक सफर के लिए तैयार हैं? फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कीजिए और 8 मार्च को सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखिए. अजय देवगन इसके बाद मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन में एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगे.

Share Now

\