भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने लालबागचा राजा पहुंचे शाहरुख खान के बेटे अबराम खान, देखें वीडियो
लालबाग के राजा का दर्शन करने पहुंचे अबराम खान (Photo: Peepingmoon Instagram)

शाहरुख खान (Shah Rukh) के सबसे छोटे बेटे अबराम खान (AbRam Khan) को मुंबई के लालबागचा राजा में फोटो खिंचवाया गया. स्टार किड भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने आए थे. मंस्ड़प के बाहर का उनका एक वीडियो सामने आया है. Peepingmoon.com के अनुसार, उनके साथ उनकी बुआ शहनाज़ लालारुख खान (SRK की बहन) भी थीं.

देखें वीडियो: