शाहरुख खान को 54वें जन्मदिन पर बुर्ज खलीफा ने दी खास अंदाज में बधाई, 'किंग खान' बनें विश्व के पहले व्यक्ति
बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान आज अपने जीवन का 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें बॉलीवुड, राजनीति, स्पोर्ट्स और दर्शकों द्वारा बधाई देने का ताता लगा हुआ है. इसी क्रम में बॉलीवुड में 'किंग खान' नाम से मशहुर शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई देने के लिए विश्व की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा पर उनके नाम का एक वीडियो चलाया गया.
बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आज अपने जीवन का 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें बॉलीवुड, राजनीति, स्पोर्ट्स और फैंस द्वारा बधाई देने का ताता लगा हुआ है. इसी क्रम में बॉलीवुड में 'किंग खान' नाम से मशहुर शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई देने के लिए विश्व की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर उनके नाम का एक वीडियो चलाया गया. इस वीडियो में इमारत के उपर शाहरुख खान का नाम लिखकर उनको 54वें वर्ष के जन्मदिन की बधाई दी गई. बता दें कि शाहरुख खान विश्व के ऐसे पहले अभिनेता हैं जिनके जन्मदिन पर विश्व की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा पर वीडियो जारी कर जन्मदिन की बधाई दी गई है.
शाहरुख खान के जन्मदिन पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य के ब्रांड एम्बेसेडर और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को उनके 54वें जन्मदिन पर बधाई दी. ममता ने साथ ही आठ नवंबर से बंगाल में शुरू होने वाले 25वीं कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान शाहरुख से मिलने की इच्छा भी जताई है. यह भी पढ़ें- अजय देवगन ने शाहरुख खान को किया विश तो लोगों ने किया ट्रोल, पूछा- काजोल ने अकाउंट हैक किया है क्या?
ममता बनर्जी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, "जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई, शाहरुख. मेरे भाई, आपको अच्छे स्वास्थ्य और जीवन में सफलता की शुभकामनाएं. हमें गर्व है कि आप पश्चिम बंगाल के ब्रांड एम्बेसेडर हैं. अपनी फिल्मों से आप ऐसे ही हमारा मनोरंजन करते रहिए."
बता दें कि 'किंग खान' शाहरुख खान का जन्म दो नवंबर 1965 को नई दिल्ली में हुआ था. शाहरुख खान अपनी आखिरी फिल्म जीरो में नजर आए थे. इस फिल्म में शाहरुख के साथ बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थीं. शाहरुख खान की ये फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.