इस फिल्म के लिए एक साथ आएंगे शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के शहंशाह और बादशाह फिर से एक बार एक फिल्म में साथ काम करने वाले हैं. इन दोनों को 'मोहब्बतें','वीर-जारा', 'पहेली' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी कई फिल्मों में एक साथ देखा गया है और अब एक क्राइम थ्रिलर फिल्म में फिर से एक बार ये दोनों साथ काम करेंगे

इस फिल्म के लिए एक साथ आएंगे शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन
शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन (Photo Credits : Wikimedia Commons)

बॉलीवुड के शहंशाह और बादशाह फिर से एक बार एक फिल्म में साथ काम करने वाले हैं. इन दोनों को 'मोहब्बतें','वीर-जारा', 'पहेली' और ' कभी खुशी कभी गम' जैसी कई फिल्मों में एक साथ देखा गया है और अब एक क्राइम थ्रिलर फिल्म में फिर से एक बार ये दोनों साथ काम करेंगे. मुंबई मिरर की एक खबर के मुताबिक शाहरुख और अमिताभ की जोड़ी फिल्म 'बदला' के लिए साथ अएंगी . इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं और 'बदला' में तापसी पन्नू भी अहम भूमिका में हैं. हालांकि शाहरुख इस फिल्म में अभिनय करते हुए नजर नहीं आएंगे बल्कि एक निर्माता के रूप में वह इस फिल्म से जुड़ेंगे.

सुजॉय घोष ने इस खबर की पुष्टि करते हुए मुंबई मिरर से कहा कि, "जब आपकी फिल्म में अमिताभ बच्चन जैसा सितारा हो तो आप आधी जंग तो जीत ही चुके होते हैं. मैं उनके साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक हूं. तापसी के साथ काम करने की भी मैं काफी समय से कोशिश कर रहा था और इस स्टोरी के लिए वह बिल्कुल फिट बैठती हैं. और अब जब शाहरुख इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं, तो मेरी उत्सुकता दोगुनी हो चुकी हैं. इससे अच्छी टीम की मैं मांग नहीं कर सकता था. "

आपको बता दें कि यह फिल्म 2014 में आई स्पेनिश फिल्म 'द इनविजिबल गेस्ट' की कहनी पर आधारित होगी. सुजॉय घोष ने यह भी कहा कि, "तापसी के साथ यह मेरी पहली फिल्म है और शूट के बाद मैं उन्हें मेंटल हेल्प दिलाऊंगा.अमिताभ सर बहुत कूल हैं."


संबंधित खबरें

Tanushree Dutta ने अब तक क्यों नहीं की शादी? मॉडलिंग से लेकर फिल्मों तक कैसी रही उनकी Personal Life, जानें सबकुछ

Tanushree Instagram Video: तनुश्री दत्ता फूट-फूटकर क्यों कर रही हैं, कौन कर रहा है उन्हें परेशान? बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लाइव आकर मांगी मदद

Akshay Kumar का लंदन में फैन से हुआ झगड़ा! छिपकर VIDEO बनाने पर हुई बहस; बातचीत के बाद सुलझा मामला

Saiyaara Box Office Collection: फिल्म 'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 4 दिनों में कमाए 100 करोड़ से ज़्यादा

\