'कबीर सिंह' की शूटिंग के बाद 2 घंटे तक नहाते थे शाहिद कपूर, फिर ही मिलती थी घर में एंट्री, जानें वजह

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) का टीजर हाल ही में रिलीज कर दिया गया था. टीजर में शाहिद की अदाकारी ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया. फिल्म में अभिनेता ने कबीर सिंह नामक एक ऐसे डॉक्टर का किरदार निभाया है जिसे शराब की लत होती है

शाहिद कपूर (Photo Credits: Youtube)

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) का टीजर हाल ही में रिलीज कर दिया गया था. टीजर में शाहिद की अदाकारी ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया. फिल्म में अभिनेता ने कबीर सिंह नामक एक ऐसे डॉक्टर का किरदार निभाया है जिसे शराब की लत होती है. शाहिद के लिए ये किरदार निभाना काफी मुश्किल था. मिरर को दिए गए इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के बाद रोज उन्हें 2 घंटे तक नहाना पड़ता था.

शाहिद कपूर ने कहा कि, "मैं कभी भी स्मोकिंग का प्रचार नहीं करता हूं. हालांकि, इस किरदार को अपना गुस्सा दिखाने के लिए स्मोक करना पड़ता था. ये आसान नहीं था क्योंकि एक समय ऐसा आ गया था जब मुझे दिन में 20 सिगरेट पीनी पड़ती थी. मुझे 2 घंटे तक नहाना पड़ता था, फिर ही सिगरेट की दुर्गन्ध जाती थी. और मैं अपने बच्चों के पास घर जा पाता था."

यह भी पढ़ें:- फिल्म 'कबीर सिंह' का शानदार टीजर हुआ रिलीज, शाहिद कपूर का दबंग अंदाज जीत लेगा आपका दिल, देखें वीडियो

आपको बता दें कि फिल्म 'कबीर सिंह' में कियारा अडवाणी (Kiara Advani) भी अहम भूमिका में है. फिल्म में उन्हें शाहिद कपूर की गर्लफ्रेंड के रूप में देखा जाएगा. 'कबीर सिंह' साल 2017 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का ऑफिशियल रीमेक है. अर्जुन रेड्डी का निर्देशन संदीप वांगा ने किया था और रीमेक का निर्देशन भी वो ही कर रहे हैं. यह फिल्म 21 जून, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Share Now

\