शाहिद कपूर ने शादी के बाद पहली बार पत्नी के लिए बनाया खाना, मीरा राजपूत ने फोटो शेयर बताया हाल
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी साल 2015 में 7 जुलाई को गुड़गाव के एक फाइव स्टार होटल में हुई थी. जिसमें केवल परिवार के बेहद ही नजदीकी लोग शामिल हुए थे.
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) में इंसान घर पर रहते हुए वो सारे काम कर रहा है. जिसे वो करना चाहता था या फिर उसने कभी नहीं किया हो. ऐसा ही एक काम बॉलीवुड के रोमांटिक एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने भी किया है जो उन्होंने सालों से नहीं किया था. दरअसल शाहिद कपूर ने शादी के बाद से कोई कुकिंग नहीं की थी. लेकिन अब उन्होंने अपनी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) के लिए अपना प्यार दिखाने के लिए पास्ता बनाया है. जिसकी फोटो मीरा राजपूत ने अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर की है.
ऐसे में अब मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शाहिद के बनाए पास्ता की तस्वीर शेयर की है. मीरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 5 साल में पहली बार मेरे पति ने मेरे लिए कुक किया है और ये अभी तक बेस्ट पास्ता है जो मैंने खाया है. यह भी पढ़े: शाहिद कपूर ने बैकग्राउंड डांसर्स के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, बैंक अकाउंट में जमा कराए पैसे
आपको बता दे कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी साल 2015 में 7 जुलाई को गुड़गाव के एक फाइव स्टार होटल में हुई थी. जिसमें केवल परिवार के बेहद ही नजदीकी लोग शामिल हुए थे. बॉलीवुड का ये जोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस को अपने से जुड़ी अपडेट शेयर करते रहते हैं. इसके साथ ही शाहिद और मीरा अपनी फैमिली फोटोज को भी शेयर करते हैं. जिसे फैन्स काफी पसंद करते हैं.