फैशन गाला में शाहिद कपूर और मीरा राजपुत ने लगाया ग्लैमर का तड़का, देखें तस्वीर
सोशल मीडिया पर अपनी केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में बने रहने वाली बॉलीवुड जोड़ी शाहिद कपूर और मीरा राजपुत ने फैशन की दुनिया में भी ग्लैमर का तड़का लगाया है. शहर में 'केवल निमंत्रण' वाली वेडिंग प्रदर्शनी दो से चार अगस्त तक चलेगी. वोग वेडिंग शो के सातवें संस्करण में शाहिद और मीरा को वोग वेडिंग बुक के कवर के लिए चयनित किया गया है.
नई दिल्ली : सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में बने रहने वाली बॉलीवुड जोड़ी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपुत (Mira Rajput) ने फैशन की दुनिया में भी ग्लैमर का तड़का लगाया है.
वोग वेडिंग शो के सातवें संस्करण में शाहिद और मीरा को वोग वेडिंग बुक के कवर के लिए चयनित किया गया है.
यह भी पढ़ें : शाहिद कपूर स्टारर ‘कबीर सिंह’ देखने के लिए आधार कार्ड से छेड़छाड़ कर रहे हैं किशोर
शहर में 'केवल निमंत्रण' वाली वेडिंग प्रदर्शनी दो से चार अगस्त तक चलेगी. मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची मुखर्जी, तरुण ताहिलियानी, अनिता डोंगरे, शांतनु और निखिल, गौरव गुप्ता, राहुल मिश्रा, रितु कुमार और श्यामल और भूमिका जैसे सर्वश्रेष्ठ डिजाइनर प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं.
Tags
संबंधित खबरें
Arohi Mim '3 मिनट 24 सेकंड' वायरल वीडियो का सच: क्या यह कोई वास्तविक लीक है या सिर्फ एक नया डिजिटल ट्रैप?
Fatima Jatoi: कौन हैं फातिमा जटोई? '6 मिनट 39 सेकंड' के कथित वीडियो लीक और डीपफेक विवाद की क्या है पूरी सच्चाई?
Ashwamit Gautam: लखनऊ का टीन इंफ्लुएंसर अश्वमित गौतम विवादों में, वायरल इंस्टाग्राम रील्स पर FIR दर्ज
Abhishek Sharma: इंस्टाग्राम पर ‘IPL Player Expose’ रील्स का बवाल, महिला यूजर ने अभिषेक शर्मा से चैट का स्क्रीनशॉट किया शेयर
\