Shah Rukh, Salman, and Aamir Khan in Viral Photo: शाहरुख, सलमान और आमिर एक साथ, MrBeast की फोटो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और मिस्टरबीस्ट (Photo : X)

Shah Rukh, Salman, and Aamir Khan in Viral Photo with MrBeast: आज इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा चर्चा एक तस्वीर की हो रही है, जिसे देखकर बॉलीवुड फैंस का दिन बन गया है. दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर मिस्टर बीस्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसमें बॉलीवुड के तीनों खान - शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान - एक साथ नज़र आ रहे हैं.

यह शानदार तस्वीर सऊदी अरब के रियाद में हुए एक बड़े इवेंट की है. इस इवेंट में बॉलीवुड के तीनों सुपरस्टार्स के साथ मिस्टर बीस्ट भी मौजूद थे. मिस्टर बीस्ट ने इस फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए एक दिलचस्प कैप्शन लिखा, "हे इंडिया, क्या हम सबको मिलकर कुछ करना चाहिए?"

Shah Rukh, Salman, and Aamir Khan in Viral Photo with MrBeast
(Photo : X)

बस फिर क्या था, इस कैप्शन ने इंटरनेट पर आग लगा दी. लोग अब यह अंदाज़ा लगा रहे हैं कि क्या बॉलीवुड के ये तीनों दिग्गज दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं. हालांकि, अभी तक किसी भी एक्टर की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.

फैंस ने दिए ज़बरदस्त रिएक्शन

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गई है और फैंस कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं.

  • एक यूज़र ने लिखा, "यह दुनिया की सबसे कीमती तस्वीर है."
  • एक अन्य यूज़र ने लिखा, "बॉलीवुड के तीन मेगास्टार दुनिया के सबसे बड़े इन्फ्लुएंसर मिस्टर बीस्ट के साथ. वाह, यह तो मेरे 2025 की सपनों की लिस्ट में भी नहीं था."
  • एक और कमेंट आया, "जब लेजेंड्स मिलते हैं, तो इतिहास सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता है."

कैसी है तीनों खान की बॉन्डिंग?

शाहरुख, सलमान और आमिर ने लगभग एक ही समय पर अपना करियर शुरू किया था और आज भी उनका स्टारडम कायम है. हाल के दिनों में ये तीनों अक्सर एक-दूसरे के इवेंट्स में नज़र आते हैं. जैसे, शाहरुख और सलमान, आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म 'नादानियां' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे. इसके अलावा, आमिर और सलमान हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो 'टू मच' के पहले एपिसोड में भी साथ दिखे थे.

काम की बात करें तो...

अगर फिल्मों की बात करें तो आमिर खान हाल ही में 'सितारे ज़मीन पर' में दिखे थे. सलमान खान की इस साल ईद पर 'सिकंदर' रिलीज़ हुई थी. वहीं, शाहरुख खान की अगली फिल्म 'किंग' होगी.