Shah Rukh, Salman, and Aamir Khan in Viral Photo with MrBeast: आज इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा चर्चा एक तस्वीर की हो रही है, जिसे देखकर बॉलीवुड फैंस का दिन बन गया है. दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर मिस्टर बीस्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसमें बॉलीवुड के तीनों खान - शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान - एक साथ नज़र आ रहे हैं.
यह शानदार तस्वीर सऊदी अरब के रियाद में हुए एक बड़े इवेंट की है. इस इवेंट में बॉलीवुड के तीनों सुपरस्टार्स के साथ मिस्टर बीस्ट भी मौजूद थे. मिस्टर बीस्ट ने इस फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए एक दिलचस्प कैप्शन लिखा, "हे इंडिया, क्या हम सबको मिलकर कुछ करना चाहिए?"

बस फिर क्या था, इस कैप्शन ने इंटरनेट पर आग लगा दी. लोग अब यह अंदाज़ा लगा रहे हैं कि क्या बॉलीवुड के ये तीनों दिग्गज दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं. हालांकि, अभी तक किसी भी एक्टर की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
Kya frame hey bhai 😬😵
The world most valuable Frame 🎀@BeingSalmanKhan @iamsrk @MrBeast 𝗔𝗮𝗺𝗶𝗿 𝗞𝗵𝗮𝗻#SalmanKhan #ShahRukhKhan #AamirKhan #mrbeast #Joyforum pic.twitter.com/OPCysKmNkx
— Tushan Motion (@TushanMotion) October 16, 2025
फैंस ने दिए ज़बरदस्त रिएक्शन
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गई है और फैंस कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं.
- एक यूज़र ने लिखा, "यह दुनिया की सबसे कीमती तस्वीर है."
- एक अन्य यूज़र ने लिखा, "बॉलीवुड के तीन मेगास्टार दुनिया के सबसे बड़े इन्फ्लुएंसर मिस्टर बीस्ट के साथ. वाह, यह तो मेरे 2025 की सपनों की लिस्ट में भी नहीं था."
- एक और कमेंट आया, "जब लेजेंड्स मिलते हैं, तो इतिहास सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता है."
Three Megastars Of Bollywood With the World's Biggest Influencer MR Beast! Damm, It wasn't in my wish list of 2025.
Completely unexpected yet the happiest thing for the fans of all of them.#AamirKhan #SalmanKhan #ShahRukhKhan #mrbeast pic.twitter.com/6gw6r8KDgT
— Aamir Khan Satire (@aamir_khan_fan2) October 17, 2025
कैसी है तीनों खान की बॉन्डिंग?
शाहरुख, सलमान और आमिर ने लगभग एक ही समय पर अपना करियर शुरू किया था और आज भी उनका स्टारडम कायम है. हाल के दिनों में ये तीनों अक्सर एक-दूसरे के इवेंट्स में नज़र आते हैं. जैसे, शाहरुख और सलमान, आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म 'नादानियां' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे. इसके अलावा, आमिर और सलमान हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो 'टू मच' के पहले एपिसोड में भी साथ दिखे थे.
"When legends meet, history gets written in gold! 🔥#SalmanKhan x #AamirKhan x #ShahRukhKhan x #MrBeast — one frame, endless power! 💥👑" pic.twitter.com/hguELiWImn
— Being Krishna 🗿 (@DevilBoy2712) October 17, 2025
काम की बात करें तो...
अगर फिल्मों की बात करें तो आमिर खान हाल ही में 'सितारे ज़मीन पर' में दिखे थे. सलमान खान की इस साल ईद पर 'सिकंदर' रिलीज़ हुई थी. वहीं, शाहरुख खान की अगली फिल्म 'किंग' होगी.













QuickLY