Shah Rukh Khan: शाहरुख खान के घर की सुरक्षा में बड़ी चूक, मन्नत बंगले में घुसे 2 लोग, पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार
शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड मेगा स्टार शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' में कथित तौर पर जबरन घुसने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. ये दो युवक गुजरात के सूरत के रहने वाले बताए जा रहे है. बांद्रा पुलिस अब उनके 'मकसद' को जानने में जुटी है. बांद्रा पुलिस गुरुवार देर रात एक्टर की टीम की ओर से जारी एक अलर्ट के बाद हरकत में आई। उन्होंने दोनों को पकड़ लिया. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे शाहरुख के जबरा फैन है और उनसे मिलने के लिए बांद्रा बैंडस्टैंड के बंगले की चारदीवारी से कूदकर अंदर घुस गए.

इसे एक बड़ी सुरक्षा चूक मानी जा रही है. 20 साल की उम्र के दो युवा, बंगले की तीसरी मंजिल तक पहुंचने में कामयाब रहे, लेकिन इस दौरान सुरक्षाकर्मियों की नजर उन पर पड़ गई और उन्हें पकड़ लिया गया. यह भी पढ़े: Shah Rukh Khan: शाहरुख खान के घर मन्नत के सामने जमा हुए फैंस, SRK ने 'मेहमानों' का किया अभिवादन (Watch Video)

यह स्पष्ट नहीं है कि उस वक्त एक्टर या उनका परिवार बंगले में मौजूद था या नहीं, या फिर कुछ क्षतिग्रस्त या चोरी तो नहीं हुई. बांद्रा पुलिस ने खान को अपने सुरक्षा डिटेल के रिव्यू को ऑडिट करने की 'सलाह' दी है.