COVID-19 होने के महज 4 दिन बाद Nayanthara की शादी में जाने पर ट्रोल हुए Shah Rukh Khan, लोगों ने पूछा- इतना जल्दी रिकवर हो गए?

शाहरुख खान ने गुरुवार को चेन्नई में नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी समारोह को अटेंड किया जिसके चलते वो अब चर्चा में आ गए हैं.

शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

Shah Rukh Khan trolled for attending Nayanthara's Wedding: शाहरुख खान ने गुरुवार को चेन्नई में नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी समारोह को अटेंड किया जिसके चलते वो अब चर्चा में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख की फोटोज वायरल हो रही है जिसमें वो लाइट ब्राउन सूट पहने हुए अपने बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. इंटरनेट पर उनकी फोटोज देखने के बाद फैंस सवाल कर रहे हैं कि अभी हाल ही में अभिनेता कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. तो फिर उन्होंने इस तरह से शादी समरोह में आकार लापरवाही क्यों की?

फैंस इस बात से हैरान हैं कि शाहरुख ने इतने जल्दी कैसे रिकवर कर लिया और इस बात को लेकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. बात करें शादी समारोह की तो वहां सुरक्षा काफी सख्त रखी गई थी. मेहमानों को शादी में एंट्री के लिए एक स्पेशल कोड दिया गया था जिसे दिखाने पर ही उन्हें अंदाज्र जाने दिया गया. इसी के साथ शादी के लिए ड्रेस कोड भी तय क्या गया था.

बात करें शाहरुख के आगामी फिल्मों की तो हाल ही में उन्होंने दक्षिण के मशहूर फिल्ममेकर एटली संग अपनी फिल्म 'जवान' की घोषणा की जिसे अगले साल जून में रिलीज किया जाएगा. फिलहाल शाहरुख अपनी फिल्म 'पठान' के काम में व्यस्त हैं.

Share Now

\