शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है जीरो, पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

फैन्स शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जीरो' (Zero) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. किंग खान की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. शाहरुख की पिछली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी.

अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान और कैटरीना कैफ (Photo Credits: Instagram)

फैन्स शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जीरो' (Zero) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. किंग खान की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. शाहरुख की पिछली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. ऐसे में दर्शकों को बॉलीवुड के बादशाह की फिल्म 'जीरो' से काफी उम्मीदें हैं. 'जीरो' में शाहरुख खान एक बौने व्यक्ति बउआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म के ट्रेलर और गानों ने ऑडियंस को काफी इम्प्रेस किया है. किंग खान ने इस फिल्म को जमकर प्रमोट भी किया है.

ट्रेड एक्सपर्ट्स की माने तो किंग खान की यह फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करेगी. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के अनुसार जीरो को लेकर ऑडियंस में काफी उत्सुकता बनी हुई है. उनका मानना है कि यह फिल्म पहले दिन 35 से 40 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट अमोद मेहरा की माने तो पहले वीकेंड में यह फिल्म तकरीबन 90 करोड़ कमा सकती है.

यह भी पढ़ें:-  Video: शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' का नया प्रोमो हुआ रिलीज, बउआ सिंह को देखकर आपको भी हो जाएगा प्यार

आपको बता दें कि मंगलवार को किंग खान ने फिल्म 'जीरो' का नया पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. इस पोस्टर में बउआ सिंह को एक चिंपैंजी के साथ बैठे हुए देखा जा सकता था. आनंद एल राय (Aanand L Rai) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म इस शुक्रवार यानि 21 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Share Now

\