सारे जहां से अच्छा !! जी हां, यही होगा शाहरुख खान की अगली फिल्म का नाम

लंबे समय से ऐसी खबरें आ रही थी कि राकेश शर्मा की जिंदगी पर बन रही फिल्म का नाम 'सैल्यूट' होगा लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म का नाम 'सारे जहां से अच्छा' होगा.

शाहरुख खान (Photo Credits : Instagram)

लंबे समय से ऐसी खबरें आ रही थी कि राकेश शर्मा की जिंदगी पर बन रही फिल्म का नाम 'सैल्यूट' होगा लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म का नाम 'सारे जहां से अच्छा' होगा. खबरों की माने तो शाहरुख खान इस फिल्म में राकेश शर्मा की भूमिका निभाएंगे. वहीं लीड एक्ट्रेस के तौर पर भूमि पेडनेकर को देखा जा सकता है. महेश मथाई इस फिल्म का निर्देशन करेंगे और अंजुम राजाबली ने इस फिल्म की कहानी लिखी है. इससे पहले अंजुम 'लेजेंड ऑफ भगत सिंह' और 'राजनीति' जैसी फिल्मों की कहानी लिख चुकें हैं. महेश मथाई की बात करें तो वह फिल्म 'भोपाल एक्सप्रेस' का निर्देशन कर चुकें हैं.

सिद्धार्थ रॉय कपूर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक इस फिल्म की स्टार कास्ट की घोषणा हो सकती है और अगले साल फरवरी के महीने में इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है. माना जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है.

यह भी पढ़ें: -  Zero: सामने आया कैटरीना कैफ का इंटेंस लुक पोस्टर, शाहरुख ने पोस्ट किया ये लवली मैसेज

आपको  बता दें कि शाहरुख खान की एक और फिल्म 'जीरो' इस साल के अंत में रिलीज होने वाली है. शाहरुख के अलावा इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका में हैं. 'जीरो' का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं और यह फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Share Now

\