Pathaan 2: YRF ने 'पठान 2' की स्क्रिप्ट की फाइनल, शाहरुख खान जल्द शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग!
Pathaan 2, YRF (Photo Credits: Youtube)

Pathaan 2: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक बार फिर अपनी सुपरहिट फिल्म 'पठान' के सीक्वल में नजर आने वाले हैं. यशराज फिल्म्स (YRF) ने आधिकारिक तौर पर 'पठान 2' की स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग 2025 की शुरुआत में शुरू होगी. इस बार भी फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी और कहानी को एक बड़े लेवल पर ले जाया जाएगा.

यशराज स्पाई यूनिवर्स को मिलेगा नया आयाम

सूत्रों के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा, श्रीधर राघवन और अब्बास टायरवाला ने मिलकर ‘पठान 2’ की दमदार स्क्रिप्ट तैयार की है. इस बार की कहानी सिर्फ पठान की जर्नी को आगे नहीं बढ़ाएगी, बल्कि YRF के बढ़ते स्पाई यूनिवर्स के लिए भी एक बड़ा प्लॉट सेट करेगी. एक सूत्र ने बताया, "आदित्य चोपड़ा पिछले कई महीनों से स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि सीक्वल पहले पार्ट से भी ज्यादा ग्रैंड और इंटेंस हो. SRK ने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद इसे लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है."

जल्द शुरु होगी 'पठान 2' की शूटिंग:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Movified (@movifiedbollywood)

एक और ब्लॉकबस्टर की तैयारी

यशराज फिल्म्स ‘पठान 2’ के जरिए एक और शानदार एक्शन-थ्रिलर पेश करने की योजना बना रहा है. ‘पठान’, ‘वॉर’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों की सफलता के बाद अब ‘पठान 2’ से भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने की उम्मीद है. जल्द ही फिल्म के डायरेक्टर और बाकी स्टारकास्ट को लेकर भी आधिकारिक घोषणा की जाएगी.