Shah Rukh Khan Next Film: शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म 'पठान' के लिए नवंबर से करेंगे शूटिंग?

शाहरुख ने अब तक अपने प्रोजेक्ट को लेकर कोई आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की हैं लेकिन खबरे आ रहीं हैं कि शाहरुख ने यश राज बैनर में बनी सिद्धार्थ आनंद की मेगा ऐक्‍शन फिल्म 'पठान' साइन कर दी है और इस फिल्म की शूटिंग नवंबर महीने से ही शुरू कर देंगे.

शाहरुख खान (Photo Credits: Twitter)

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को बड़े परदे पर  2018 में आनंद एल राय निर्देशित फिल्म जीरो (Zero) में आखिरी बार देखा गया था. शाहरुख खान के फैंस उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर दोबारा देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं. वहीं बीते कई महीनों से खबरे आ रहीं हैं कि किंग खान राजकुमार हिरानी (Raj Kumar Hirani) और साऊथ के कुछ बड़े डायरेक्टर के साथ प्रोजेक्ट पर काम करनेवाले हैं. हालांकि शाहरुख ने अब तक अपने प्रोजेक्ट को लेकर कोई आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की हैं लेकिन खबरे आ रहीं हैं कि शाहरुख ने यश राज बैनर में बनी सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की मेगा ऐक्‍शन फिल्म 'पठान' (Pathan) साइन कर दी है और इस फिल्म की शूटिंग नवंबर महीने से ही शुरू  कर देंगे.

मिड-डे में एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान फिल्म 'पठान' की शूटिंग अंधेरी स्थित यशराज स्टूडियो में ही नवंबर महीने से शुरू करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म का पहला शेड्यूल दो महीने का होगा, जो पूरी तरह से शाहरुख के हिस्से पर केंद्रित होगा, जिसके बाद यूनिट नए साल की छुट्टी लेगी. वहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) जनवरी 2021 में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. इस मेगा ऐक्‍शन फिल्म में जॉन अब्राहम और शाहरुख खान की जबरदस्त जोड़ी को एकसाथ परदे पर देखने का मौक़ा इस फिल्म के जरिए मिलेगा. परवेज शेख इस फिल्म के एक्शन डायरेक्टर होंगे. यह भी पढ़े: SRK Celebrates 25 Years of DDLJ: शाहरुख खान ने Facebook, Twitter और Instagram पर बदली अपनी प्रोफाइल फोटो, ट्विटर पर नाम रखा ‘राज मल्होत्रा’

शाहरुख खान का फिल्म 'पठान' में स्टायलिश लुक देखने मिलेगा. शाहरुख खान का यह स्टाइलिश लुक दीपिका पादुकोण की फैशन डिजाइनर शलीना नथानी डिजाइन करेगी. इस फिल्म में शाहरुख कई लुक्स में नजर आएंगे, जिनमें से एक्शन थ्रिलर लुक के लिए एसआरके को लंबे बाल का स्मार्ट लुक दिया गया हैं.

Share Now

\