Shah Rukh Khan दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता, Cruise और Jackie Chan को पछाड़ा, Jerry Seinfeld लिस्ट में सबसे ऊपर - जानिए उनकी नेट वर्थ
शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

Shah Rukh Khan is the Fourth Richest Actor in the World:  शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनका मुकाबला कोई बॉलीवुड एक्टर नहीं कर सकता. शाहरुख दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता बन चुके हैं. किंग खान ने हॉलीवुड के दिग्गज कालाकार टॉम क्रूज, जैकी चैन, जॉर्ज क्लूनी और रॉबर्ट डी नीरो को पीछे छोड़ दिया है. वहीं इस लिस्ट में उनसे ऊपर जेरी सेनफील्ड, टायलर पेरी और ड्वेन जॉनसन का नाम शामिल है. इस लिस्ट में टॉप पर जेरी सेनफील्ड हैं, तो दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश टायलर पेरी और ड्वेन जॉनसन काबिज हैं. देखें लिस्ट किसकी कितनी है कमाई: