Shah Rukh Khan-Gauri Khan से लेकर Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan तक, Bollywood के इन कपल्स को आदर्श मानते हैं फैंस, देखें पूरी लिस्ट
आज के दिन को दुनियाभर में लोग वैलेंटाइन्स डे के रूप में सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्यार का त्योहार कहा जानेवाला ये दिन हर उस व्यक्ति के लिए बेहद खास है जो रिलेशनशिप में है या किसी से प्यार करता है.
Ideal Bollywood Couples in Film Industry: आज के दिन को दुनियाभर में लोग वैलेंटाइन्स डे के रूप में सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्यार का त्योहार कहा जानेवाला ये दिन हर उस व्यक्ति के लिए बेहद खास है जो रिलेशनशिप में है या किसी से प्यार करता है और उसका इजहार करता है. कहते हैं कि आज के दिन लोग अपने क्रश को प्रोपोज करते हैं ताकि वो और भी स्पेशल महसूस कर सकें और उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर ले.
बॉलीवुड में भी कई ऐसे कपल्स मौजूद हैं जिन्होंने अपनी प्रेम कहानी और अपनी ऑफ-स्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीता है. इन कपल्स को लोग आदर्शन माते हैं और आज भी इनके रिश्ते की मिसाले दी जाती हैं. इनमें कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपने करियर के शुरूआती दिनों में एक दूसरे का हाथ थामा और आज तक एक साथ बने हुए हैं. तो आइए कुछ ऐसे ही कपल्स की इस लिस्ट पर डालें एक नजर:
शाहरुख खान और गौरी खान (Shah Rukh Khan and Gauri Khan)
किंग खान शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही अपने प्यार गौरी खान से शादी कर ली थी. फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख ने कई सारी हसीनाओं के साथ रोमांस किया लेकिन इसका असर उन्होंने कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ पर पड़ने नहीं दिया और आज भी मजबूती से अपनी मैरिड लाइफ को संभाले हुए हैं.
काजोल और अजय देवगन (Kajol and Ajay Devgn)
काजोल और अजय देवगन की मुलाकात फिल्म 'हलचल' (1995) के सेट पर हुई थी और उनकी लिए ये लव एट फर्स्ट साइट नहीं था. शूटिंग सेट से लेकर अन्य इवेंट्स पर ये मिलते रहे और यही से इनके मन में एक दूसरे के लिए प्रेम बढ़ा जिसके बाद इन्होंने शादी करने का फैसला किया. इन्होंने 24 फरवरी, 1999 में एक दूसरे से शादी की जिसके बाद से लेकर आज तक ये दोनों साथ हैं.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan)
ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के साथ शादी से पहले कई सारे कलाकरों डेट किया था. सलमान खान के साथ उनका रिलेशनशिप सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा है. अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी के दौरान करियर के अलग-अलग पड़ाव पर थे. एक तरफ जहां ऐश्वर्या पॉपुलर और लोकप्रिय अभिनेत्री थी वहीं अभिषेक बच्चन अपने करियर को संवारने के लिए जूझ रहे थे. बावजूद इसके इन दोनों ही कलाकरों ने एक दूसरे को स्वीकार किया और इनके बीच प्यार ने जगह ली. इन्होंने 20 अप्रैल, 2007 में शादी की थी.
सैफ अली खान और करीना कपूर (Saif Ali Khan and Kareena Kapoor)
सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर से 10 साल बड़े हैं. पहली पत्नी अमृता सिंह से अलग होने के बाद साल 2008 में फिल्म 'टशन' की शूटिंग के दौरान सैफ करीना के करीब आए और इन्हें प्यार हुआ. करीना को भी सैफ के रूप में अपना हमसफर मिल चुका था. करीना जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा (Ritesh Deshmukh and Genelia D'souza)
जेनेलिया डिसूजा जब 16 साल की थी तब उनकी मुलाकात रितेश देशमुख से हुई थी. ये हैदराबाद ट्रिप पर गए थे जहां इन्हें एक दूसरे से प्यार हुआ और ये डेट करने लगे. 3 फरवरी, 2012 में इन्होंने शादी की थी और उन्हें दो बेटे हैं जिनका नाम रियान और राहिल देशमुख है.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत (Shahid Kapoor and Mira Rajput)
एक जमाने में अमृता राव से लेकर करीना कपूर को डेट कर चुके शाहिद कपूर ने किसी अभिनेत्री से शादी न करते हुए अपने परिवार की पसंद की लड़की से शादी की. दिल्ली की रहनेवाली मीरा राजपूत शाहिद को भा गई और इन्होंने एक प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी का आयोजन करके शादी कर ली थी. मीरा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी नहीं हैं लेकिन शाहिद को उनके काम में काफी सपोर्ट और मोटीवेट करती नजर आती हैं.