कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में 11 साल पहले आज ही के दिन हुआ था सलमान खान और शाहरुख खान के बीच झगड़ा

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहीं हैं. आज से ठीक 11 साल पहले यानि उनके जन्मदिन के अवसर पर सलमान खान और शाहरुख खान के बीच अनबन हो गई थी. दरअसल, दोनों सितारों के बीच झगड़ा एक्ट्रेस की बर्थडे पार्टी में हुआ था

सलमान खान और शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहीं हैं. आज से ठीक 11 साल पहले यानि उनके जन्मदिन के अवसर पर सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बीच अनबन हो गई थी. दरअसल, दोनों सितारों के बीच झगड़ा एक्ट्रेस की बर्थडे पार्टी में हुआ था. बताया जाता है कि सलमान ने शाहरुख के शो 'क्‍या आप पांचवी पास से तेज हैं' के बारे में कुछ बुरा कहा था, जिसकी वजह से किंग खान नाराज हो गए थे.

'क्‍या आप पांचवी पास से तेज हैं' को फ्लॉप कहने के अलावा सलमान ने ये भी कहा था कि शाहरुख उनके शो 'दस का दम' को खराब करने का प्रयत्न कर रहे थे. इतना ही नहीं भाईजान ने किंग खान को मतलबी तक बोल दिया था. इसके बाद शाहरुख ने भी सलामन के शो 'दस का दम' पर टिप्पणी थी. साथ ही उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ सलमान के रिश्ते को लेकर मजाक भी किया था. इसके बाद बहस इतनी बढ़ गई थी कि सलमान और शाहरुख ने कई सालों तक एक दूसरे से बात नहीं की थी.

यह भी पढ़ें:- Birthday Special: कैटरीना कैफ ने अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म से किया था डेब्यू, जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें

फिल्मों की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म 'दबंग-3' में नजर आएंगे. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी अहम रोल में है. इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं. वहीं शाहरुख खान ने फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है. वह आखिरी बार साल 2018 के अंत में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे. 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी.

Share Now

\