शाहरुख खान को मिली अपना ड्रेसिंग सेंस ठीक करने की नसीहत, किंग खान ने दिया यह करारा जवाब

शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जाएगा. किंग खान अपनी इस फिल्म के प्रमोशन्स में अभी से जुट गए हैं. उनके किरदार 'बउआ सिंह' का ट्विटर अकाउंट पर भी बनाया गया है.

शाहरुख खान (Photo Credits : Instagram)

शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जाएगा. किंग खान अपनी इस फिल्म के प्रमोशन्स में अभी से जुट गए हैं. उनके किरदार 'बउआ सिंह' का ट्विटर अकाउंट पर भी बनाया गया है. शनिवार को बउआ सिंह और शाहरुख खान के बीच मजेदार बातचीत देखने को मिली. बउआ सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि, "अरे भाई शाहरुख, मेरी मम्मी ने आज आपको बहुत बड़ा कॉम्प्लिमेंट दिया. बोलीं, आप मेरे जैसे दिखते हैं. हमने कहा हां डिंपल तो मेरी तरह हैं पर ड्रेसिंग सेंस अपना थोड़ा ठीक करो गुरू."

शाहरुख ने भी इसका मजेदार जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि, " बउआ सिंह मेरी मम्मी कहती थी कि आदमी कपड़े बनाता है, कपड़े आदमी को नहीं. आपकी डीपी देखकर लगता है कि सात जन्म में भी मेरा ड्रेसिंग सेंस आप जैसा नहीं हो पाएगा. बाकी डिंपल्स हैं मेरे आपके जैसे, उसके लिए शुक्रिया. तुम बहुत कच्चे इंसान!! ऊप्स, अच्छे इंसान लगते हो."

यह भी पढ़ें:-  शाहरुख खान की 'जीरो' ने रिलीज से पहले की कमाए 100 करोड़, सामने आई बड़ी जानकारी

आपको बता दें कि फिल्म 'जीरो' के कुछ टीजर पहले ही जारी किए जा चुकें हैं. साथ ही इस फिल्म से कैटरीना कैफ का लुक भी सामने आ चुका है. शाहरुख और कैटरीना के अलावा इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. आनंद एल राय द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Share Now

\