Shah Rukh in Yash Chopra Biopic: दिग्गज फिल्मकार यश चोपड़ा की बायोपिक फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान, आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं प्लानिंग!

मनोरंजन जगत की मशहूर कंपनी यशराज फिल्म्स ने हाल ही में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर वर्तमान में इस कंपनी के मालिक आदित्य चोपड़ा ने अपनी कलात्मक टीम के साथ मिलकर कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू किया है.

यश चोपड़ा, शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा (Photo Credits: Instagram)

Shah Rukh in Yash Chopra Biopic: मनोरंजन जगत की मशहूर कंपनी यशराज फिल्म्स ने हाल ही में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर वर्तमान में इस कंपनी के मालिक आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने अपनी कलात्मक टीम के साथ मिलकर कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू किया है. इसी बीच अब खबर आ रही है कि वो अपने पिता यश चोपड़ा के जीवन पर भी एक बायोपिक फिल्म बनाने को तैयारी में हैं.

बॉलीवुड हंगामा पर छपी एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के लिए आदित्य ने शाहरुख खान को सबसे पहले विकल्प पर रखा है. यश चोपड़ा की जिंदगी और उनका फिल्मी सफरनामा कई लोगों के प्रेरणा का सबब बन सकता है और इसलिए आदित्य इस फिल्म पर काम करने का मन बना रहे अहिं. फिलहाल इस फिल्म की कास्टिंग शुरू नहीं की गई है लेकिन शाहरुख को लेकर अटकलें लगाईं जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: यशराज फिल्म के 50 वर्ष पूरे हुए, आदित्य चोपड़ा ने फिल्म उद्योग का आभार जताया

इसी के साथ ये भी बताया गया कि यशराज फिल्म्स की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर इसके मेकर्स नई प्रतिभा को दर्शकों को सामने पेश करने की तैयारी में हैं. इस कंपनी ने रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा समेत कई ऐसे टैलेंटेड कलाकार इंडस्ट्री को दिए हैं.

Share Now

\