Shagufta Ali: आर्थिक तंगी से जूझ रही एक्ट्रेस शगुफ्ता अली की Rohit Shetty ने की बड़ी मदद, Sonu Sood से नहीं मिला था कोई जवाब
बॉलीवुड और टीवी शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस शगुफ्ता अली ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया था कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और इसके चलते उन्हें अपना गुजारा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Shagufta Ali gets help from Rohit Shetty: बॉलीवुड और टीवी शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस शगुफ्ता अली ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया था कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और इसके चलते उन्हें अपना गुजारा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक्ट्रेस ने बताया था कि स्वास्थ संबंधित परेशानियों के चलते वो अपनी मेडिकल सेवाओं का खर्च उठाने में असमर्थ हैं और इसलिए उन्होंने कई लोगों से मदद की गुहार भी लगाईं थी. उन्होंने सोनू सूद (Sonu Sood) से भी संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन वहां उनकी बता नहीं बनी.
शगुफ्ता की परेशानी की जानकारी मिलने के बाद फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी उनकी मदद को आगे हैं और उन्हें अपनी ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की. इस बात की जानकारी इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने मीडिया को दी है. अशोक ने कहा कि उन्होंने रोहित शेट्टी से शगुफ्ता को लेकर बातचीत की और उन्होंने तुरंत उनकी मदद करने के लिए हामी भर दी.
रोहित ने शगुफ्ता के अकाउंट में कुछ पैसे भी भेजे हैं. इसके अलावा अशोक कुछ और लोगों से सहायता प्राप्त कर रहे हैं और उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है. इधर शगुफ्ता ने पिंकविला से बातचीत के दौरान रोहित का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी निर्देशक से कभी मुलाकात और ना ही बातचीत हुई लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उनकी बड़ी सहायता की है. अब वो जल्द ही अपना उपचार दोबारा से शुरू करा सकेंगी.
आपको बता दें कि शगुफ्ता ने मीडिया को बताया था कि उनके पास बीते काफी समय से काम नहीं है जिसके कारण वो बेहद परेशान हैं. इंडस्ट्री में भी कई हस्तियों से मदद की गुहार लगा चुकी हैं लेकिन उन्हें इसके किये कोई खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया.