कंगना रनौत ने शबाना आजमी को कहा था एंटी नेशनल, अब एक्ट्रेस ने दिया यह करारा जवाब
शबाना आजमी और कंगना रनौत (Photo Credits: Twitter and Instagram)

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir)  के पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले में देश के 40 बहादुर जवान शहीद हो गए. सोशल मीडिया पर लोग इस हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी आतंकी हमले पर दुख जताया है. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और शबाना आजमी (Shabana Azmi)  को  कराची आर्ट फेस्टिवल में शामिल होने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) जाना था. इस हमले की वजह से उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शबाना आजमी के इस कदम पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

कंगना ने  एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बात करते हुए कहा था कि, "शबाना आजमी जैसे लोग 'भारत तेरे टुकड़े' होंगे जैसी गैंग को सपोर्ट करते हैं. उन्होंने कराची में आयोजित इस फेस्टिवल का इनविटेशन स्वीकार क्यों किया. क्या उन्हें इस बात की जानकरी नहीं थी कि उरी पर हुए हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन कर दिया गया है." अब कंगना के इस बयान पर शबाना आजमी का रिएक्शन भी सामने आ गया है. शबाना ने कहा है कि, "जब पूरा देश पुलवामा पर हुए आतंकी हमले की निंदा कर रहा है, तो क्या इस वक्त ऐसा पर्सनल कमेंट करना चाहिए? भगवान उन्हें आशीर्वाद दें."

यह भी पढ़ें:-  पुलवामा आतंकी हमला: पाकिस्तान पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, कहा- पाकिस्तान का खात्मा होना तय है

आपको बता दें कि बॉलीवुड के कई और सितारों ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है. शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर इस हमले को लेकर ट्वीट्स किए हैं.