Sachet Tandon-Parampara Thakur’s Wedding Photos and Video: शादी के बंधन में बंधे सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर, देखिए फंक्शन का वीडियो

शादी की इन तस्वीरों को सचेत ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें सचेत और परंपरा की ख़ुशी देखते ही बन रही है. आप भी देखिए फोटो और वीडियो.

सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर की शादी (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड के नामी म्यूजिक कंपोजर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर अब एक दूजे के हो गए हैं. दोनों ने शुक्रवार को नॉएडा में परिवार वालों की मौजूदगी में शादी रचाई है. जिसकी तस्वीरें अब मीडिया में आई हैं. शादी की इन तस्वीरों को सचेत ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें दोनों की ख़ुशी देखते ही बन रही है. इन फोटोज को शेयर करते हुए सचेत ने लिखा कि पिछले 5 सालों से मेरे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया. काश हम और पहले मिले होते ताकि और समय साथ बिताया होता. आज मैं उन सभी रातों को याद कर रहा हूं जो हमने बिना सोये बिता दी इस 1 गोल के साथ ताकि हमारा काम सभी तक पहुंच सके. कभी नहीं पता था कि हम एक होने के लिए थे. मेरे साथ होने के लिए धन्यवाद जब हम पूरी दुनिया के खिलाफ सिर्फ 2 लोग थे.”

अपने इस रोमाटिक पोस्ट के साथ सचेत ने शादी की कई तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की है. आप भी देखिए इनका ये खास पोस्ट.

इसके साथ ही सचेत ने पूरी शादी के फंक्शन का वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें सचेत ने मलंग का गाना हमराह गाया जबकि दोनों ने नशीली आंखें पर एक साथ डांस किया.

आपको बता दे कि सचेत और परंपरा ने बॉलीवुड को कई गाने दिए है. जिसमें साहो फिल्म का साइको सैया, कबीर सिंह का बेख्याली, घंमड कर और तिनक तिनक गाना तानाजी के लिए दिया था.

Share Now

\