Film Contest on Patriotism: ऑनलाइन लघु फिल्म प्रतियोगिता का हुआ ऐलान, जानिए विजेताओं के नाम
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक ट्वीट में प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी .
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 के एक हिस्से के रूप में एक ‘ऑनलाइन लघु फिल्म प्रतियोगिता’ का आयोजन किया था. इसका उद्देश्य इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस से ठीक कुछ दिन पहले देशभक्तिपूर्ण माहौल बनाना था. इस प्रतियोगिता को 14 जुलाई, 2020 को माईगव पोर्टल पर लाइव किया गया और इसका समापन 7 अगस्त 2020 को हुआ. प्रविष्टियां प्राप्त करने के लिए www.MyGov.in वेबसाइट पर प्रतियोगिता को होस्ट किया गया.
प्रविष्टियों के लिए थीम देशभक्ति से जुड़ी हुई थी. यही नहीं, इसे राष्ट्र की प्रगति के नए मंत्र के रूप में ‘आत्मनिर्भरता’ से जोड़ा गया. मंत्रालय ने आज इस प्रतियोगिता के विजेताओं के नामों की घोषणा की.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक ट्वीट में प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी और बहुमूल्य योगदान देने के साथ-साथ लघु फिल्म प्रतियोगिता को अत्यंत सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया.
(साभार PIB)