COVID-19: वेटरन एक्टर सतीश कौशिक हुए अस्पताल में भर्ती, कोरोना वायरस से हैं संक्रमित
बॉलीवुड के वेटेरन एक्टर सतीश कौशिक की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभिनेता ने पिछले बुधवार को सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
Satish Kaushik Admitted in Hospital Due to COVID-19: बॉलीवुड के वेटेरन एक्टर सतीश कौशिक की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभिनेता ने पिछले बुधवार को सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इसके चलते वो खुदको घर पर क्वारंटाइन कर रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने लोगों से आग्रह किया था कि पिछले कुछ दिनों में जो कोई भी उनसे संपर्क में आया था उसे अपनी कोरोना की जांच करवानी चाहिए.
अब ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सतीश की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें डॉक्टरों ने फौरन अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी. उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत पहले से अब बेहतर है और जब तक उनकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती वो अस्पताल में ही रहेंगे.
सतीश कौशिक के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया, "हां उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. वो कोविड-19 का टीका लगवाने की तैयारी में थे. लेकिन उन्हें कमजोरी महसूस होने के बाद उनकी कोरोना की जांच कराई गई जहां वो इससे संक्रमित पाए गए. उन्होंने खुद को दो दिनों से घर पर क्वारंटाइन कर रखा था लेकिन उन्हें कमजोरी महसूस होने लगी जिसके बाद उन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और अभी स्वस्थ हैं."