Sara Tendulkar Sparks Dating Rumours: सारा तेंदुलकर और सिद्धांत चतुर्वेदी को लेकर सामने आईं डेटिंग की खबरें, सचिन तेंदुलकर की बेटी ने फिर बढ़ाई चर्चाएं!

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही हैं.

Sara Tendulkar, Siddhant Chaturvedi (Photo Credits: Instagram)

Sara Tendulkar Sparks Dating Rumours: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के अनुसार दोनों को कई बार साथ में देखा गया है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अब तक इस रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. Filmfare की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे को समय दे रहे हैं और चीजों को फिलहाल लो-की रखना चाहते हैं. एक सोर्स ने बताया कि यह सब अभी शुरुआती दौर में है और दोनों इस रिलेशनशिप को लेकर कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते.

बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम पहले अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा से जोड़ा गया था. वहीं सारा तेंदुलकर का नाम लंबे समय तक क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जुड़ता रहा है. हालांकि, शुभमन और सारा के रिश्ते की भी कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई.

 

इस नई अफवाह ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा छेड़ दी है. फैंस लगातार सारा और सिद्धांत की जोड़ी पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूज़र्स इस खबर को लेकर मीम्स और रिएक्शन शेयर कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग अभी भी शुभमन-सारा की पुरानी केमिस्ट्री को याद कर रहे हैं.अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सारा और सिद्धांत इस खबर पर चुप्पी तोड़ते हैं या अपने रिलेशन को अभी भी प्राइवेट ही रखेंगे.

Share Now

\