उत्तराखंड में बैन हुई सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ'

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) उत्तराखंड (Uttarakhand) में बैन हो गई है. इस फिल्म की कहानी साल 2013 में उत्तराखंड में आई प्रलय पर आधारित है.

सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान (Photo Credits: Youtube)

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) उत्तराखंड (Uttarakhand) में बैन हो गई है. इस फिल्म की कहानी साल 2013 में उत्तराखंड में आई प्रलय पर आधारित है. खबरों की माने तो उत्तराखंड सरकार के मंत्री सत्यपाल महाराज ने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक रिपोर्ट सौंपी थी. उनका कहना था कि, "मूवी हमारे कल्चर के अनुसार नहीं है. यह फिल्म लोगों को भड़का सकती है." बता दें कि काफी समय से इस फिल्म को लेकर विवाद चल रहा था. केदारनाथ में कुछ पुजारी इस फिल्म का विरोध कर रहे थे. उनका कहना था कि यह फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है और इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है.

फिल्म केदारनाथ मंसूर (सुशांत) और मंदाकिनी (सारा) की कहानी है. मंसूर एक मुस्लिम पिट्ठू है जो यात्रियों को केदारनाथ मंदिर के दर्शन करता है. मंदाकिनी उर्फ़ मुक्कू भी केदारनाथ की निवासी है. दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो जाता है. यह फिल्म सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म है.

यह भी पढ़ें:- Kedarnath Movie Review: सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान का दमदार अभिनय, रोंगटे खड़े कर देते हैं अंतिम कुछ दृश्य

फिल्म 'केदारनाथ' का निर्देशन अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) ने किया है. हम पहले ही इस फिल्म का रिव्यू आपके लिए पेश कर चुके हैं. सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म को हमने 3 स्टार्स दिए थे. हमने आपको बताया था कि इस फिल्म के अंतिम कुछ दृश्यों ने हमें काफी प्रभावित किया था. उन सीन्स को देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. साथ ही सारा अली खान ने भी अपनी पहली फिल्म में शानदार अभिनय किया है.

Share Now

\