इस नए पोस्टर में हूबहू 'संजू' लग रहे हैं रणबीर कपूर, कल सामने आएगा 'मुन्नाभाई' वाला लुक
फिल्म 'संजू' का नया पोस्टर. (Photo Credits:Twitter)

मुंबई: जब फिल्म 'संजू' का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो रणबीर कपूर को देखकर सब दंग रह गए थे. टीजर में रणबीर बिल्कुल संजय दत्त जैसे लग रहे थे. ऐसा लग रहा था मानो रणबीर कपूर इस फिल्म का हिस्सा ही नहीं हैं और संजय दत्त खुद ही अपना किरदार निभा रहे हैं. टीजर के लांच से पहले भी इस फिल्म के सेट से रणबीर की कुछ तस्वीरें सामने आई थी जिसमें वे हूबहू संजय दत्त की कॉपी लग रहे थे. इस वजह से इस फिल्म के लिए दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई थी.

टीजर लांच के बाद भी इस फिल्म के निर्देशक राज कुमार हिरानी समय समय पर इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलग अलग लुक्स शेयर कर रहे हैं जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं.साथ ही इससे ऑडियंस में फिल्म को लेकर क्रेज भी और बढ़ रहा है. आज भी उन्होंने रणबीर की एक फोटो शेयर की जो 90 के दशक के संजय दत्त की याद दिलाती है. शायद आपको रणबीर का यह लुक संजय दत्त के उस समय के लुक से भी ज्यादा पसंद आए. इसको शेयर करते हुए राजू हिरानी ने यह भी एलान कर दिया कि कल वे इस फिल्म का 'मुन्ना भाई' वाला पोस्टर शेयर करेंगे.

आपको बता दे कि इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला , दिया मिर्जा जैसे और भी कई सितारें दिखेंगे. 'संजू' के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा हैं.यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.