Sanjay Dutt New Look: कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त ने बदला अपना लुक, सलून से मेकओवर का ये Video हुआ Viral
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त इन दिनों अपने स्वस्थ हो लेकर काफी संघर्ष कर रहे हैं. फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे संजय मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अपना ट्रीटमेंट करा रहे हैं. इस मुश्किल घड़ी में संजय के परिवार वाले और उनके तमाम फैंस उनका हौसला बढ़ा रहे हैं.
Sanjay Dutt New Look: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त इन दिनों अपने स्वस्थ हो लेकर काफी संघर्ष कर रहे हैं. फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे संजय मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अपना ट्रीटमेंट करा रहे हैं. इस मुश्किल घड़ी में संजय के परिवार वाले और उनके तमाम फैंस उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. इधर संजू बाबा भी काफी कॉन्फिडेंट अंदाज में नजर आ रहे हैं और उन्हें देखकर मालूम होता है कि वो जल्द हार मानने वालों में से नहीं. हाल ही में संजय मीडिया द्वारा स्नैप किये गए थे. वो एक नए लुक और नए अंदाज में नजर आ रहे थे जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भुई है.
अब उस सलून से संजय दत्त का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है जहां उन्होंने अपना ये मेकओवर करवाया. देखा गया कि संजू बाबा ने अपने बाल काफी छोटे कराए हुए हैं और इसके बावजूद अपनी पर्सनालिटी को मेनटेन किये हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Sanjay Dutt Health Update: काम पर लौटे संजय दत्त, कहा-जल्द हरा देंगे ‘कैंसर’ को...
बॉलीवुड के पसंदीदा हेयरस्टाइलिस्ट Aalim Hakim (आलिम हकीम) ने ही संजय का मेक ओवर किया है जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने इंटरनेट पर शेयर किया है. बॉलीवुड के कई बड़े छोटे कलाकरों को नया लुक दे चुके हकीम द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए वीडियो में देखा गया कि वो चेयर पर अपने मोबाइल में व्यस्त हैं तो वहीं उनका हेयर कट किया जा रहा है.
ब्लैक टी-शर्ट और ब्राउन कार्गो पेंट्स पहने संजय दत्त काफी हैंडसम स्टाइल में नजर आ रहे हैं. हालांकि ये बात भी साफ गौर की जा सकती है कि कैंसर के चलते संजय की सेहत पहले से काफी घट गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय को 2 से भी ज्यादा कीमोथेरेपी की डोज ले चुके हैं. इसी का असर उनकी सेहत पर भी पड़ा है.