KGF 2: संजय दत्त के जन्मदिन पर 'केजीएफ 2' के मेकर्स रिलीज करेंगे उनका अधीरा लुक

फिल्म 'केजीएफ 2' के पहले पार्ट को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पोंस मिला है जिसके बाद अब इसके दूसरे पार्ट को लेकर काम जोरों से चल रहा है. अब रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट सहित निर्माताओं ने घोषणा कर दी है कि वे 29 जुलाई, 2020 में 'अधीरा' का लुक रिलीज करेंगे

संजय दत्त (Image Credit: Twitter)

KGF 2: फिल्म 'केजीएफ 2' के पहले पार्ट को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पोंस मिला है जिसके बाद अब इसके दूसरे पार्ट को लेकर काम जोरों से चल रहा है. अब रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट सहित निर्माताओं ने घोषणा कर दी है कि वे 29 जुलाई, 2020 में 'अधीरा' का लुक रिलीज करेंगे. खास बात ये है कि इस दिन संजय दत्त (Sanjay Dutt) का जन्मदिन भी है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस बात की आज घोषणा की है.

सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया, "29 जुलाई सुबह 10 बजे रिलीज होंगा अधीरा का लुक." इस फिल्म के पहले पार्ट को न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी काफी लोकप्रियता मिली थी.

बताया जाता है कि एक बड़े पैमाने पर बनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में दर्शकों को रोमांचक अनुभव देने के लिए तकनीक का जबरदस्त इस्तेमाल किया है. केजीएफ 2 में 'रॉकिंग सुपरस्टार' यश, संजय दत्त, रवीना टंडन जैसे कलाकारों की शानदार भूमिका है.

ये भी पढ़ें: KGF Chapter 2 को लेकर बड़ी जानकारी, संजय दत्त के बाद हुई रवीना टंडन की एंट्री

विजय किरागंदुर द्वारा निर्मित और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित, केजीएफ 2 को एक्सेल एंटरटेनमेंट सहित प्रतिष्ठित नामों द्वारा पेश किया जाएगा और यह कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होने जा रही है.

Share Now

\