Sanjay Dutt gets Victory from Lung Cancer: संजय दत्त ने कैंसर को दी मात, सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट कर लिखा- मैं इस मुश्किल जंग को जीत गया 

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने कैंसर की मात देकर इसपर जीत हासिल कर ली है. अभिनेता ने आज सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी अपने सभी शुभचिंतकों को दी है.

Sanjay Dutt gets Victory from Lung Cancer: संजय दत्त ने कैंसर को दी मात, सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट कर लिखा- मैं इस मुश्किल जंग को जीत गया 
संजय दत्त (Photo Credits: Instagram)

Sanjay Dutt gets Victory from Lung Cancer: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने कैंसर की मात देकर इसपर जीत हासिल कर ली है. अभिनेता ने आज सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी अपने सभी शुभचिंतकों को दी है. संजय ने कहा कि इस बीमारी से जंग जीतकर वो अपने परिवार को सबसे बड़ा तोहफा दे पाए हैं.

संजय ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट पोस्ट करते हुए लिखा, "आज जब मैं ये खुशखबरी आप सभी के साथ शेयर कर रहा हूं, मेरा हृदय कृतज्ञता से भर गया है." अपने स्टेटमेंट ने संजय ने कहा, "पिछले कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए सबसे मुश्किल रहे हैं. लेकिन जैसा कि हम कहते हैं, भगवान सबसे मुश्किल जंग भी सबसे बहादुर सिपाहियों को ही देता है. आज अपने बच्चों के जन्मदिन पर आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है किसी मैं इस जंग में विजयी साबित हुआ हूं औरम अपने परिवार की भलाई और उनकी सेहत का सबसे बढ़िया तोहफा दे पा रहा हूं."

ये भी पढ़ें: Sanjay Dutt New Look: कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त ने बदला अपना लुक, सलून से मेकओवर का ये Video हुआ Viral

संजय दत्त ने आगे लिखा, "आप सभी के अटूट प्रेम के बिना ये मुमकिन नहीं था. मैं अपने परिवार, दोस्त और फैंस का आभारी हूं जो इस मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े थे. आपके प्रेम, दयालुता और उन अनगिनत दुआएं जो आपने मुझे भेजी हैं उसके लिए आपका धन्यवाद."

ये भी पढ़ें: Sanjay Dutt Health Update: काम पर लौटे संजय दत्त, कहा-जल्द हरा देंगे ‘कैंसर’ को

अपने डॉक्टरों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संजय ने लिखा, "मैं खासतौर पर डॉक्टर सेवंती, उनकी टीम और कोकिलाबेन की मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने बीते कुछ समय में मेरा काफी ख्याल रखा. विनम्र तथा आभारी हूं."


संबंधित खबरें

रणवीर सिंह का आदित्य धर की फिल्म ‘Dhurandhar’ से फर्स्ट लुक हुआ लीक, अक्षय खन्ना और आर माधवन भी प्रमुख भूमिकाओं में आएंगे नजर (View Pics)

Vaastav 3: ‘वास्तव 3’ की तैयारी में जुटे संजय दत्त और महेश मांजरेकर, आइकॉनिक गैंगस्टर ड्रामा की जल्द हो सकती है वापसी

Sanjay Dutt Shares Picture with Dhirendra Shastri: संजय दत्त ने धीरेंद्र शास्त्री के साथ साझा की तस्वीर, कहा- परिवार जैसे हैं गुरुजी, आशीर्वाद के लिए जताया आभार (View Pic)

Viraj Ghelani On Jawan: शाहरुख खान की 'जवान' में काम करना सबसे खराब अनुभव, मशहूर कंटेंट क्रिएटर विराज घेलानी का खुलासा

\