Sandeep Nahar Dies By Suicide: एक्टर संदीप नाहर ने इस वजह की आत्महत्या, सुसाइड नोट में हुआ बड़ा खुलासा
बॉलीवुड अभिनेता संदीप नाहर ने 15 फरवरी को मुंबई स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली. अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' और सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में नजर आ चुके संदीप ने खुदकुशी करने से पहले फेसबुक पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो अपनी तकलीफों को बयां करते हुए नजर आए.
Sandeep Nahar Dies By Suicide: बॉलीवुड अभिनेता संदीप नाहर ने 15 फरवरी को मुंबई स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली. अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' और सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में नजर आ चुके संदीप ने खुदकुशी करने से पहले फेसबुक पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो अपनी तकलीफों को बयां करते हुए नजर आए. इसी के साथ संदीप ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उन्होंने अपनी आत्महत्या करने की वजह बताई है. संदीप को मुंबई के गोरेगांव पश्चिम स्थित एसआरवी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
प्रक्रिया के अनुसार, संदीप की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. अपने लंबे-चौड़े फेसबुक पोस्ट में संदीप ने अपनी पत्नी कंचन और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संदीप ने कहा कि ये दोनों ही उन्हें प्रताड़ित करती थी और ब्लैकमेल करती थी जिसके चलते अब वो अपनी जिंदगी का अंत कर रहे हैं. हालांकि संदीप ने अपने सुसाइड नोट में बार-बार ये बात कही है कि कंचन को कुछ न कहा जाए लेकिन उनका इलाज जरूर कराया जाए क्योंकि वो मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं.
पत्नी से परेशान होकर की आत्महत्या
अपने सुसाइड नोट में संदीप ने लिखा कि उन्होंने मुंबई आकर एक्टर बनने तक बड़ी मेहनत है और काफी संघर्ष किया है. वो एक बेहतरीन जिंदगी जी रहे थे लेकिन कंचन से शादी करने का उनका फैसला गलत था और इसी के चलते वो अपनी जिंदगी का अंत कर रहे हैं. संदीप ने कहा कि इस शादी से उन्हें प्रताड़ना और अपमान के सिवा कुछ नहीं मिला है. उनका कहना था कि वो जिंदगी की हर परेशानी सह सकते हैं लेकिन शादी के बाद जिस चक्र में वो फंसे हैं इससे बहार निकलना नामुमकिन है.
संदीप ने लिखा कि वो रोज-रोज के क्लैश से अब तंग आ चुके हैं और इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. इसी के साथ संदीप ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए कहा कि वो अपनी पत्नी से तंग आकर ये बड़ा कदम उठा रहे हैं. अपने पूरे सुसाइड नोट में संदीप ने बार-बार इस बात का जिक्र किया कि कंचन अपने आगे उनकी कभी नहीं सुनती थी और ना ही उन्हें किसी चीज से फर्क पड़ता था. संदीप ने कहा कि उनकी पत्नी को इलाज की जरुरत है और इसलिए अपनी मौत के बाद के बाद उन्हें परेशान न किया जाए.
मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस
इस मामले में मुंबई पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धारों के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन की जा रही है. पुलिस को एक्टर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.