लॉस एंजेलिस में फंसी एक्ट्रेस सना सईद के पिता का जनता कर्फ्यू के दिन हुआ निधन, अंतिम दर्शन में नहीं हो पाई शामिल
सना को करण जौहर की साल 2014 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में एक लंबे समय के बाद दोबारा देखा गया था.
शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में उनकी बेटी अंजली का किरदार निभा फेमस हुई एक्ट्रेस सना सईद (Sana Saeed) से जुड़ी एक बेहद ही दिल दुखा देने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि जनता कर्फ्यू के दौरान सना सईद जब लॉस एंजेलिस में थी तब इंडिया में उनके पिता का इंतकाल हो गया. जिसके बाद हुए लॉकडाउन के चलते सना वापस देश में नहीं लौट सकी. जिसके चलते वो अपने पिता के अंतिम दर्शन में शामिल नहीं हो पाई.
जिसके बाद सना ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया कि उनके पिता एक लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें डायबिटीज़ था. जिस वक़्त उनका निधन हुआ वो लॉस एंजेलिस में थी लेकिन लॉकडाउन के चलते वो इंडिया वापस नहीं आ सकी और अंतिम दर्शन में शामिल नहीं हो पाई. वो बेहद दर्द में थे. हालांकि अब वो निश्चित रूप से एक बेहतर जगह पर होंगे.
इसके साथ ही सना ने बताया कि लॉकडाउन के चलते परिवार ने बेहद ही कम लोगों के साथ अंतिम संस्कार किया. क्योंकि उनके पास सिर्फ 3 घंटे थे. हालांकि रास्ते में पुलिस ने भी रोका लेकिन डेथ सर्टिफिकेट देखने के बाद सभी को जाने की इजाजत दे दी.
वर्कफ्रंट की बात करे तो सना को करण जौहर की साल 2014 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में एक लंबे समय के बाद दोबारा देखा गया था. जिसके बाद वो टीवी शो झलक दिखलाजा 6, एमटीवी स्प्लिट्सविला सेक्सी सना, नच बलिए 7 और फियर फेक्टर खतरों के खिलाड़ी 7 में नजर आ चुकी हैं.