सलमान खान के प्रोडक्शन ने भी 21 दिनों लॉकडाउन के चलते अपना कामकाज रोका, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों का बंद पूरे देश में लागू हो चुका है. ऐसे में सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने भी कामकाज होल्ड पर डाल दिया है.
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 25 मार्च से देश में 21 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया है. जाहिर है कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात देने के लिए एक सरकार की तरफ से उठाया गया ये एक बहुत बड़ा कदम है. जिसे तमाम लोगों का साथ भी मिला. बॉलीवुड सितारों ने भी पीएम के इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया है. ऐसे में सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने भी 21 दिनों के इस लॉकडाउन को देखते हुए अपने ऑपरेशन को रोक दिया है. इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी है.
सलमान खान फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये बताया कि ‘कोरोना वायरस के चलते इस मुश्किल वक्त में सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है. हमने भी अपने सभी कामकाज पर इस वक़्त के लिए रोक लगा दी है. घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए.
आपको बता दे कि कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए टीवी और फिल्म इंडस्ट्री ने 19 मार्च से ही सभी तरह की शूटिंग पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद मंगलवार को पीएम मोदी ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया. ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश मजबूती से उभर आगे आए और इसका सामना करें. खुद सलमान खान भी कई बारे अपने सोशल मीडिया पर फैन्स से कोरोना के खिलाफ इस जंग में सबसे सावधानी बरतने की अपील करते रहे हैं.