बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा (Remo D'souza) हाल ही में दिल का दौरा पड़ने के बाद रेमो को मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. अब रेमो की तबियत में काफी सुधार हैं और तबियत में सुधार आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज दिया गया. रेमो क्रिसमस पर अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ त्यौहार सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में रेमो की पत्नी लिजेल डिसूजा (Lizelle D'Souza) ने रेमो के साथ खुबसुरत फोटो शेयर कर इमोशनल मैसेज शेयर किया हैं. जिसमें लिजेल ने बुरे वक़्त में सहारा बनने के लिए भाईजान यानी सलमान खान का शुक्रियादा किया है.
लिजेल डिसूजा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेमो के साथ अपनी फोटो शेयर की हैं जिसमें लिजेल रेमो को गले लगाती नजर आ रही हैं. इस खुबसुरत फोटो के साथ लिजेल ने भावुक होकर इलाज के दौरान उन्हें जिन्होंने सहायता की उनके लिए इमोशनल पोस्ट लिखकर उनका शुक्रियादा करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरा अब तक का सबसे अच्छा क्रिसमस का उपहार. इस पल को मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगी. एक हफ्ते के सबसे खराब भावनात्मक उतार-चढ़ाव के बाद यू गले लगाना. मुझे पता है कि मैं सुपरवुमन हूं. लेकिन मुझे अचानक लगा कि एक छोटा सा बच्चा खो गया है. केवल एक चीज जो मुझे उपरवाले पर और तुम्हारे वादे पर भरोसा था की तुम फाइटर की तरह लौटोगे. " यह भी पढ़े: Remo D’souza Discharged from Hospital: अस्पताल से घर लौटे रेमो डिसूजा का ताजा वीडियो आया सामने, फैंस को इस अंदाज में कहा धन्यवाद
View this post on Instagram
लिजेल ने आगे लिखा, " मैं कोकिलाबेन के स्टाफ का शुक्रियादा करना चाहता हूं की उन्होंने मुझे 48 घंटे के लिए अकेला नहीं छोड़ा. साथ ही लिजेल ने बॉलीवुड के सुलतान सलमान खान को मसीहा कहते हुए एक्टर का शुक्रियादा किया. इजेल ने लिखा मेरे बुरे वक़्त में मेरा सहारा बनने के लिए धन्यवाद. आप मेरे एंजल हो जिन्होंने मुझे भावनात्मक समर्थन दिया."
बता दें कि रेमो डिसूजा ने सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' का निर्देशन किया था. यह फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी. रेमो डिसूजा ने 'फ्लाइंग जट', 'रेस 3', 'फालतू', 'एबीसीडी', 'एबीसीडी 2' और 'स्ट्रीट डांसर' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. और रेमो डांस प्लस शो में जज के तौर पर नजर आएंगे.