Shah Rukh Khan की फिल्म 'पठान' में Salman Khan निभाएंगे लीड रोल? करण-अर्जुन जोड़ी को दोबारा साथ देखने को बेताब हैं फैंस!

शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस लंबे समय से इन दोनों को एक ही फिल्म में देखने की आस लगाए बैठे हुए हैं और ऐसे में दर्शकों की ये मनोकामना जल्द ही पूरी होती नजर आ सकती है. साल 2018 में फिल्म 'जीरो' की रिलीज के बाद से ही शाहरुख ने किसी भी फिल्म की घोषणा नहीं की है.

शाहरुख खान और सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस लंबे समय से इन दोनों को एक ही फिल्म में देखने की आस लगाए बैठे हुए हैं और ऐसे में दर्शकों की ये मनोकामना जल्द ही पूरी होती नजर आ सकती है. साल 2018 में फिल्म 'जीरो' की रिलीज के बाद से ही शाहरुख ने किसी भी फिल्म की घोषणा नहीं की है. हाल ही में खबर आई है कि शाहरुख दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' में नजर आनेवाली हैं और अब इसे लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है.

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में शाहरुख के साथ ही सलमान खान भी नजर आ सकते हैं. फिल्म में सलमान खान के कैमियो रोल निभाने की बात सामने आ रही है. हालांकि इसे लेकर किसी भी तरह की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख की इस फिल्म में सलमान भी एंटरटेनमेंट का तड़का लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की दिलेरी देख उनके कायल हुए सलमान, वीडियो शेयर कर किया सलाम

बताता जा रहा है कि इस महीने शाहरुख खान की दुबई से वापसी के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी. वहीं जॉन और दीपिका अगले साल इस फिल्म के लिए शूट करेंगे और अगले कुछ महीनों में इसका काम पूरा किया जाएगा.

Share Now

\