सलमान खान ने Being Haangryy नाम से शुरू किया फूड ट्रक, मुंबई में घूम-घूमकर जरूरतमंदों को बांट रहा है खाना

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में Being Haangryy लिखा हुआ एक ट्रक लोगों के बीच जा रहा है और खाना बांट रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद अब यूजर्स सलमान की तारीफ़ करते नहीं थक रहें हैं.

सलमान खान (Image Credit: PTI/Twitter)

बॉलीवुड दबंग सलमान खान (Salman Khan) कितने बड़े दिल वाले ये बात किसी से नहीं छिपी है. सलमान रियल लाइफ में लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हटते. कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) में सलमान खान ने एक बार फिर खुद को साबित किया है. दरअसल गरीब परिवारों को खाना बांटना हो या इंडस्ट्री के डेली वेजेस मजदूरों के मदद की सलमान खुलकर सामने आ रहे हैं. सलमान ने 25 हजार डेली वेजेस वर्कर्स के अकाउंट में पैसे डाले हैं. तो वहीं कुछ दिन पहले सलमान खान का एक वीडियो सामने आया था. जहां वो 1000 परिवारों के लिए खाने के सामान बैलगाड़ी पर भरते हुए दिखाई दिए थे.

फ़िलहाल सलमान खान भले ही पनवेल के फार्महाउस पर बैठे हो लेकिन वो मुंबई में मौजूद जरूरतमंदों की मदद भी कर रहें हैं. सलमान ने अपने दोस्त बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे की मदद से एक फ़ूड ट्रक की शुरुआत की है. जो शहर में मौजूद जरूरतमंदों के लिए खाना पहुंचाने का काम कर रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में Being Haangryy लिखा हुआ एक ट्रक लोगों के बीच जा रहा है और खाना बांट रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद अब यूजर्स सलमान की तारीफ़ करते नहीं थक रहें हैं.

आपको बता दे कि जब से लॉकडाउन की शुरुआत हुई है. सलमान अपने परिवार और दोस्तों के साथ पनवेल के फार्म हाउस पर ही ठहरे हुए हैं. जहां से वो लोगों से लॉकडाउन के नियमों के पालन की गुजारिश करते आ रहे हैं.

Share Now

\