Video : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सलमान खान ने फैन्स को दिया यह बड़ा तोहफा
इसी बीच स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सलमान खान ने अपने फैन्स को एक बड़ा तोहफा दिया है .
सलमान खान की फिल्म 'भारत' पिछले कुछ दिनों से काफी लाइमलाइट में हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अंतिम समय पर इस फिल्म से अपना नाम वापिस लेकर सबको हैरान कर दिया था. फिर कैटरीना कैफ को इस फिल्म के लिए साइन किया गया. इसी बीच स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सलमान खान ने अपनी फिल्म 'भारत' का एक छोटा सा टीजर जारी किया है. उन्होंने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. टीजर काफी शानदार लग रहा है और सलमान खान द्वारा बोला गया डायलॉग काफी दमदार है.
टीजर को कैप्शन देते हुए सलमान ने लिखा कि, "कुछ रिश्तें ज़मीन से होते हैं, और कुछ खून से..मेरे पास दोनों थे !"
आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पाटनी, तब्बू और सुनील ग्रोवर जैसे सितारें भी अहम भूमिका में हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म 'भारत' में नोरा फतेही का एक आइटम नंबर होगा. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. सलमान खान प्रोडक्शन्स और रील लाइफ प्रोडक्शन्स के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है. हाल ही में फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई थी. फिल्म के सेट से सलमान खान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी.