सलमान खान के परिवार से आई ये बुरी खबर, भतीजे अब्दुल्ला खान का हुआ निधन
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के परिवार से एक बुरी खबर सामने आ रही है. उनके भतीजे अब्दुल्ला का निधन हो गया है. सलमान ने सोशल मीडिया पर अब्दुल्ला के साथ फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
Salman Khan Nephew Abdullah Khan Passes Away: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के परिवार से एक बुरी खबर सामने आ रही है. उनके भतीजे अब्दुल्ला का निधन हो गया है. सलमान ने सोशल मीडिया पर अब्दुल्ला के साथ फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात को मुंबई के एक अस्पताल में अब्दुल्ला ने अपनी अंतिम सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब्दुल्ला की मौत लंग इन्फेक्शन के चलते हुई है.
सलमान ने इंस्ताग्राम पर अब्दुल्ला के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "तुम्हें हमेशा मिस करूंगा. बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला 38 साल के थे.
दरअसल, देशभर में लॉक डाउन (Lock Down) के चलते सलमान खान अपने परिवार के साथ अपने पनवेल फार्महाउस पर रह रहे हैं. ये भी पढ़ें: लॉक डाउन के बावजूद सलमान खान ने ऐसे मनाया भांजे आहिल शर्मा का जन्मदिन (See Photos)
सलमान की करीबी दोस्त यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) ने भी अब्दुल्ला को याद करते हुए इंस्ताग्राम पर एक पोस्ट लिखकर कहा, "जैसा कि तुमने कहा था हम गिरते हैं, टूटते हैं, हारते हैं लेकिन फिर हम उठते हैं, हमारे घाव भरते हैं और हम जीवन में आगे बढ़ जाते हैं. तुम हमें बहुत जल्दी छोड़ गए."
अब्दुल्ला एक बॉडी बिल्डर थे जो अक्सर सलमान के साथ ही वर्कआउट करते हुए नजर आते थे. पिछले साल ही सलमान ने उनके साथ अपना एक वीडियो शेयर क्या था जिसमें वो अब्दुल्ला को अपने कंधे पर उठाये हुए नजर आए थे.
हाल ही में सलमान ने अपने परिवार के साथ पनवेल फार्महाउस पर अपने भांजे आहिल का जन्म दिन मनाया था. अब इस खबर के चलते उनका परिवार भी सदमे में है.