कोविद 19 के चलते सलमान खान (Salman Khan) अपने परिवार और खास दोस्तों के साथ पनवेल के फार्महाउस (Farmhouse) पर समय बिता रहें हैं. हालांकि सलमान फार्महाउस पर रहते हुए लोगों से लॉकडाउन के नियमों के पालन करने की सलाह भी दे रहे हैं. तो वहीं सलमान ने इस दौरान प्यार करोना गाना बनाकर भी लोगों से घर पर रहने की अपील की थी. इस गाने को खुद सलमान ने गाया था. ऐसे में अब सलमान अपना एक और नया गाना लेकर आ रहे हैं. इस बार सलमान जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के साथ मिलकर तेरे बिना नाम का गाना बनाया है. जिसमें फिल्म किक की ये जोड़ी साथ नजर आने जा रही हैं.
इस बात की जानकारी खुद सलमान ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दिया है. दरअसल सलमान ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो और जैकलीन वलूशा डिसूजा को इंटरव्यू दे रहे हैं और अपने इस नए गाने के बारें में बात कर रहें हैं. ये वीडियो लगभग साढ़े 4 मिनट का है. जिसमें सलमान और जैकलीन ने अपने अनुभव को साझा किया है.
सलमान ने अपने गाने के बारे में बात करते हुए कहा कि एक गाना जहन में था सोचा इस गाने को इसी समय में लॉन्च कर देते हैं. कंपनी तो अच्छी है ही. इसके आलावा गाने के लिए भी सही समय होगा. इस गाने को शूट करने में हमें 4 दिन लगे जिसे महज 3 लोगों की मदद से शूट किया गया. इस गाने के लिए प्रॉपर्टी का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया गया है. तो वहीं जैकलीन ने बताया कि इस गाने के लिए लाइटिंग और लोकेशन का सब फैसला खुद किया. जो एक अलग अनुभव रहा.