लॉक डाउन के बावजूद सलमान खान ने ऐसे मनाया भांजे आहिल शर्मा का जन्मदिन (See Photos)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के भांजे आहिल शर्मा आज 4 साल के हो चुके हैं. ऐसे में उनके परिवार वालों ने मिलकर घर पर ही बेहद प्यारभरे अंदाज में उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया. देशभर में लॉक डाउन के चलते सलमान अपने परिवार के साथ अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर रह रहे हैं.

सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के भांजे आहिल शर्मा (Ahil Sharma) आज 4 साल के हो चुके हैं. ऐसे में उनके परिवार वालों ने मिलकर घर पर ही बेहद प्यारभरे अंदाज में उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया. देशभर में लॉक डाउन (Lock Down) के चलते सलमान अपने परिवार के साथ अपने पनवेल स्थित फार्महाउस (Panvel Farmhouse) पर रह रहे हैं. इसी जगह सलमान ने पूरे परिवार के साथ आहिल का बर्थडे सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर अब बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज भी सामने आ चुकी हैं. ये भी पढ़ें: सलमान खान की भांजे संग मस्ती, नाना सलीम खान ने आहिल शर्मा को कराई पीठ पर सवारी, देखें वीडियो

आहिल शर्मा ने अपने पापा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के साथ केक काटा जिसके बाद उन्होंने अपने हाथ से मामूजान सलमान को केक खिलाया. ये भी पढ़ें: सलमान खान और उनकी भांजी अयात का ये क्यूट Video बना देगा आपका दिन, भाईजान ने इंटरनेट पर किया शेयर

ऐसे में पूरा परिवार घर पर मिलकर जश्न मनाता हुआ नजर आया. इन फोटोज को देखकर पता चलता है कि लॉक डाउन की इस स्थिति में किस तरह से उनके परिवार ने घर पर एक दूसरे के साथ वक्त बिताया.

बता दें कि अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने 2014 में आयुष शर्मा से शादी कर ली थी. इसके बाद साल 2016 में आहिल का जन्म हुआ था. हाल ही 27 दिसंबर, 2019 को अर्पिता ने बेबी अयात को जन्म दिया. इसी दिन सलमान खान भी अपना जन्मदिन मनाते हैं.

Share Now

\