सलमान खान ने National Doctor's Day 2020 पर डॉक्टर्स के लिए किया ये स्पेशल ट्वीट, इस अंदाज में कहा धन्यवाद
सलमान खान (Photo Credits: Facebook)

National Doctor's Day 2020: समाज में डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है और ऐसे में उनके प्रति-मान-सम्मान व्यक्ति के लिए आज के इस दिन को नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी में जिस तरह से हमारे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ दिन रात मेहनत कर रहे हैं, ये सभी के लिए बेहद सम्मान और गर्व की बात है. आज का ये दिन खासतौर पर उन डॉक्टर्स को समर्पित हैं जो दिन-रात लोगों की सेवा के लिए तत्पर हैं. बॉलीवुड के भाईजान कहे जानेवाले सलमान खान (Salman Khan) ने भी आज इस स्पेशल डे डॉक्टर्स को विश किया है.

सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "आज डॉक्टर्स डे है, मेरी तरफ से सारे डॉक्टर्स को दिल से शुक्रिया. आपके डैडीकेशन और आपके बलिदान के लिए शुक्रिया! इस महामारी में देश के सबसे मजबूत स्तंभ बनने के लिए आपका धन्यवाद!"

ये भी पढ़ें: National Doctors’ Day 2020 Messages: नेशनल डॉक्टर्स डे पर इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIFs, HD Images, Quotes और SMS के जरिए चिकित्सकों से कहें Thank You

आपको बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान सलमान खान ने कई सारे जरूरतमंदों को आर्थिक रूप से मदद की. इसी के साथ कई जगहों उनकी टीम द्वारा राशन और अन्य जरूरी सामग्री भी बांटी गई.