सलमान खान की फिल्म 'भारत' का नया गाना Turpeya हुआ रिलीज, नोरा फतेही ने लगाया हॉटनेस का तड़का
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat) को लेकर फैन्स काफी उत्सुक है. फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. बुधवार को फिल्म का नया गाना Turpeya रिलीज कर दिया गया है. गाना काफी शानदार है.
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat) को लेकर फैन्स काफी उत्सुक हैं. फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. बुधवार को फिल्म का नया गाना Turpeya रिलीज कर दिया गया है. गाना काफी शानदार है. इसे सलमान खान और नोरा फतेही (Nora Fatehi) पर फिल्माया गया है. जहां सलमान खान गाने के वीडियो में नेवी की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं, वहीं वीडियो में नोरा का हॉट अवतार देखने को मिल रहा है. विशाल-शेखर ने इस गीत का म्यूजिक दिया है और सुखविंदर ने इसे गाया है.
सलमान खान ने इस गाने को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, "मैं तुर्पेया घर से दूर..तुर्पेया सॉन्ग अब रिलीज कर दिया गया है." एक नजर डालिए फिल्म 'भारत' के इस नए गाने के वीडियो पर:-
इन दिनों फिल्म 'भारत' की स्टारकास्ट प्रमोशन्स में बिजी है. फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, सोनली कुलकर्णी, नोरा फतेही और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में है. अतुल अग्निहोत्री, अलविरा अग्निहोत्री, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने मिलकर फिल्म का निर्माण किया है. टी सीरीज फिल्म को प्रस्तुत कर रहा है. अली अब्बास जफर ने 'भारत' का निर्देशन किया है.