मुंबई: बॉलीवुड के दबंग खान की शादी का इंतजार पूरा देश कर रहा है.अभी तक सलमान खान का नाम न जाने कितनी अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जा चुका है पर कभी भी वो रिश्ता शादी के बंधन में तब्दील नहीं हो पाया. सलमान को कई बार ब्रेक-अप के दौर से गुजरना पड़ा है. पिछले काफी समय से सलमान की यूलिया वंतूर को डेट करने की खबरें आ रही थी. इन दोनों को काफी बार कई इवेंट्स पर एक साथ देखा जा चुका है. सलमान ने यूलिया की सिंगिंग की प्रतिभा को भी बॉलीवुड में प्रमोट किया है पर अब यूलिया के एक सोशल मीडिया पोस्ट को देख कर ऐसा लगा रहा है कि इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.
सोनम कपूर के रिसेप्शन में भी सलमान को अकेले ही देखा गया था. यूलिया उनके साथ इस जश्न में शामिल नहीं हुई थी. हाल ही में यूलिया ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसे देख आपको भी हैरानी होगी. उन्होंने लिखा ," यह सोचना कि प्यार के लिए एक अच्छे इंसान को ढूंढना जरुरी है, यह मेरी सबसे बड़ी गलती थी.असल में प्यार खुद को एक अच्छा इंसान बना देता है. उस शख्स को मत ढूंढो जिसके साथ आप अपनी जिंदगी बिताना चाहते हैं बल्कि वो इंसान खुद बनकर दिखाओ."
Love pic.twitter.com/xZxQkh2U0U
— Iulia Vantur (@IuliaVantur) May 8, 2018
बाद में यूलिया ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. जब मीडिया और फैन्स ने इस पोस्ट को लेकर अफवाहें फैलानी चालू कर दी , तब यूलिया ने जवाब देने के लिए एक और पोस्ट किया जिसमें एक ब्लैक बैकग्राउंड वाली तस्वीर थी और उस पर लिखा था ,"यह काला रंग इतना डार्क क्यों है ?".
अब यह तो वक्त ही बताएगा कि सलमान और यूलिया एक साथ है कि नहीं ?