सलमान खान और आलिया भट्ट की फिल्म 'इंशाअल्लाह' को लेकर सामने आई बड़ी खबर, इस दिन होगी रिलीज

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat) ईद (Eid) के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लाजवाब प्रदर्शन करते हुए तकरीबन 42 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है

आलिया भट्ट और सलमान खान (Photo Credits: Facebook)

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat) ईद (Eid) के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लाजवाब प्रदर्शन करते हुए तकरीबन 42 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसी बीच सलमान खान की एक और फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर हम फिल्म  'इंशाअल्लाह' (Inshallah) की बात कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट (Alia  Bhatt) भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) फिल्म का निर्देशन करेंगे.

सलमान की फिल्म 'इंशाअल्लाह' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने इस खबर की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी. उन्होंने लिखा कि, "ये ऑफिशियल हो गया है. सलमान खान और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' को रिलीज डेट मिल गई है. ईद 2020. लंबे समय बाद संजय लीला भंसाली सलमान के साथ काम करेंगे. फिल्म में आलिया भट्ट भी अहम भूमिका में है."

यह भी पढ़ें:- सलमान खान के साथ 'इंशाअल्लाह' में काम करने को लेकर आलिया भट्ट ने दिया ये बड़ा बयान

आपको बता दें कि आलिया भट्ट के साथ काम करने को लेकर सलमान खान ने कहा था कि, "आलिया और मैं एक साथ काफी अच्छे लगेंगे. ये एक बहुत ही सुंदर प्रेम कहानी है. ये कहानी दिल को छू लेगी. साथ ही ये काफी मजेदार भी है." इंशाअल्लाह से पहले सलमान सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म 'दबंग 3' में भी नजर आएंगे.

Share Now

\