सलमान खान ने भतीजे निर्वान के साथ वीडियो शेयर कर कहा- हम लोग डर गए हैं (Video)
सलमान कहते है कि जो डर गया वो मर गया का डायलॉग इस माहौल में सही नहीं बैठता. तो आप अपने घर बैठे. क्योंकि डर गया समझो बच गया
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरी दुनिया में भय का माहौल है. इस खतरनाक वायरस के चलते हजारों लोग अपनी जिंदगीयां खो चुके हैं. लेकिन भारत में अब भी कई जगह से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां लोग सोशल डिस्टेंसनिंग का ख्याल नहीं रख रहे हैं. या कहे कि कोरोना के खतरे को भाप नहीं पा रहे हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड दबंग सलमान खान (Salman Khan) ने एक वीडियो शेयर करके कहा है कि वो इस संक्रमण और खतरे को देखकर पूरी तरह से डर चुके हैं. लेकिन ये डर अच्छा है क्योंकि इससे जान बचती है. दरअसल सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपने भतीजे निर्वान के साथ दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो में सलमान खान बताते है कि लॉकडाउन से पहले वो अपने परिवार के साथ वेकेशन पर आए थे लेकिन अब वहीं पर फंस कर रह गए हैं. हालांकि सलमान कहां है इसका खुलासा नहीं किया. माना जा रहा कि सलमान पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर हैं. इस वीडियो में सलमान बताते है कि निर्वान ने अपने पिता यानी सोहेल खान को पिछले 3 हफ़्तों से नहीं देखा है. मैंने अपने पिता सलीम खान को 3 हफ्ते से नहीं देखा है. वो घर पर अकेले हैं.
सलमान आगे कहते है कि जो डर गया वो मर गया का डायलॉग इस माहौल में सही नहीं बैठता. तो आप अपने घर बैठे. क्योंकि डर गया समझो बच गया और बहुत लोगों को बचाया भी. इसके बाद आखिर में सलमान कहते हैं कि हम लोग डर गए हैं.