Salman Khan 55th Birthday Celebration: सलमान खान का जन्मदिन मनाने पनवेल फार्महाउस पर पहुंचे ये सेलिब्रिटीज (See Photos)
सलमान खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्होंने मुंबई से सटे पनवेल फार्महाउस पर अपने परिवार के संग अपना जन्मदिन मनाया. कोरोना संकट को मद्देनजर रखते हुए सलमान ने इस साल ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन न रखकर उसे सीमित लोगों के साथ ही सेलिब्रेट किया.
Salman Khan 55th Birthday Celebration: सलमान खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्होंने मुंबई से सटे पनवेल फार्महाउस पर अपने परिवार के संग अपना जन्मदिन मनाया. कोरोना संकट को मद्देनजर रखते हुए सलमान ने इस साल ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन न रखकर उसे सीमित लोगों के साथ ही सेलिब्रेट किया. सलमान के साथ उनका परिवार और चंद दोस्त नजर आए.
सलमान ने यहां अपने बर्थडे की शुरुआत मीडिया के साथ केक काटकर की. इसके बाद वो अपने परिवार संग अपना जन्मदिन मनाने पहुंचे. सलमान के जन्मदिन की खुशी में शरीक होने उनके पिता सलीम खान, बहन अलविरा अग्निहोत्री खान, भाई सोहेल खान समेत अन्य सेलिब्रिटीज नजर आए. देखें उनके जन्मदिन सेलिब्रेशन में पहुंचे इन मेहमानों की ये स्पेशल फोटोज:
सलमान ने अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड' भाई को लेकर बताया कि वो समय आने पर इसे रिलीज कर देंगे. सलमान ने कहा कि उन्होंने इस ईद रप फिल्म की रिलीज का वादा किया था. अगर फिल्म का काम समय पर पूरा हुआ तो वो उसे आनेवाली ईद पर रिलीज करेंगे. इसे लेकर आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी.