Dilip Kumar Health Update: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वेटरन एक्टर दिलीप कुमार को रविवार को उनके स्वास्थ की नियमित जांच के लिए मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल (खार) में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसके बाद उनकी पत्नी सायरा बानो उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची. दिलीप कुमार के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने वायरल.
इसके बाद सायरा बानो ने इन खबरों का पूरी तरह से खंडन करते हुए सच्चाई बताते हुए ट्वीट किया है. सायरा ने दिलीप कुमार के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "साहब की स्थिति स्थिर है. कृपया व्हाट्सएप फॉरवर्ड में विश्वास न करें. आप सभी की दुआओं के लिए धन्यवाद. डॉक्टरों के अनुसार वो 2-3 दोनों में घर आ जाएंगे. इंशाह अल्लाह."
Don’t believe in WhatsApp forwards.
Saab is stable.
Thank you for your heart-felt duas and prayers. As per doctors, he should be home in 2-3 days. Insh’Allah.
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) June 6, 2021
सायरा बानो ने एक पोर्टल से बातचीत में कहा कि बीते कुछ दिनों से दिलीप कुमार की तबीयत ठीक नहीं थी और उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. इसी के चलते उन्हें नॉन कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों इन्हीं चीजों को लेकर जांच कर रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध की है कि उनकी बेहतर सेहत के लिए प्रार्थना करें.
दिलीप कुमार की सेहत की खबर मिलने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (National Congress Party) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे.