Saif Ali Khan Wishes to Cancel his Autobiography: सैफ अली खान अपनी आत्मकथा किताब को इस डर से करना चाहते हैं रद्द
सैफ अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'भूत पुलिस' के लिए धर्मशाला में शूटिंग कर रहे हैं. इसी दौरान एक्टर ने अपनी आत्मकथा किताब को लेकर बात करते हुए कहा कि वो इसे रद्द करने का सोच रहे हैं.
Saif Ali Khan Wishes to Cancel his Autobiography: सैफ अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'भूत पुलिस' (Bhoot Police) के लिए धर्मशाला में शूटिंग कर रहे हैं. इसी दौरान एक्टर ने अपनी आत्मकथा किताब को लेकर बात करते हुए कहा कि वो इसे रद्द करने का सोच रहे हैं. एक्टर इस किताब को लेकर असमंजस में हैं क्योंकि उनका मानना है कि इसमें बताई गई बातों के चलते उन्हें गलत समझा जा सकता है.
सैफ हाल ही में जैकलीन फर्नांडिज और अमांडा सरनी के नए पॉडकास्ट शो में पहुंचे थे जहां उन्होंने बताया कि किन कारणों के चलते वो इस किताब को वापस लाना चाहते हैं. सैफ ने अगस्त, 2020 में इस ऑटोबायोग्राफी किताब की घोषणा करते हुए बताया था कि वो इसपर काम कर रहे हैं.
लेकिन अब जैकलीन के इंटरव्यू में सैफ ने कहा कि उनकी किताब को पढ़ने के बाद लोग तरह की प्रतिक्रिया देंगे वो इसके लिए तैयार नहीं हैं. लोग उन्हें गाली देंगे क्योंकि वो इमानदारी से अपनी कहानी उन्हें सुनाएंगे. फिलहाल इसे लेकर उन्होंने किताब के प्रकाशकों से बात नहीं की है.
सैफ का कहना है कि दर्शकों का एक तबका इतना नकारात्मक है कि वो अब अपनी जिंदगी की कहानी शेयर नहीं करना चाहते. सैफ ने अंत में इतना कहा कि वो इस किताब को लिख भी सकते हैं या नहीं भी.
आपको बता दें कि अपनी इस बुक में सैफ अपने करियर, परिवार, फिल्में, सफलता से लेकर अन्य बातों का खुलासा करने वाले थे. बात करें फिल्म 'भूत पुलिस' को तो इस फिल्म में वो जैकलीन समेत अर्जुन कपूर और यामी गौतम संग नजर आएंगे.