सैफ अली खान ने कहा वो भी हो चुके हैं नेपोटिज्म का शिकार, सोशल मीडिया पर लोग करने लगे ट्रोल

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने भी द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए कहा कि वो भी बॉलीवुड में नेपोटिज्म का शिकार हो चुके हैं. उनके इस चौकानेवाले बयान से सभी को हैरानियत में डाल दिया है.

सैफ अली खान (Photo Credits: IANS)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद भाई भतीजावाद को लेकर बॉलीवुड में जंग छिड़ी हुई हैं. बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नेपोटिज्म के मामले पर खुलकर बात कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने भी द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए कहा कि वो भी बॉलीवुड में नेपोटिज्म का शिकार हो चुके हैं. उनके इस चौकानेवाले बयान ने सभी को हैरानियत में डाल दिया है.

सैफ अली खान ने इंटरव्यू के दौरान बताया,"भारत में असमानता है, जिसे बदलने की जरुरत हैं. यहां भाई भतीजावाद, पक्षपात यहां तक कि किसी विशेष वर्ग को ज्यादा अहमियत देना और टैलेंट को पीछे कर देना यह विषय आम बात हैं. मैं भी नेपोटिज्म का शिकार हो चूका हूं. हालांकि मुझे अब इन बातों में कोई दिलचस्पी नहीं हैं. बिजनेस के चलते ऐसे ही चलता रहता हैं. लेकिन कई बार मेकर्स को स्टार किड्स के पापा का फोन आता था इसे मत लेना जिस वजह से मुझे कई फिल्मों से बाहर किया गया हैं." यह भी पढ़े: Father’s Day 2020: फादर्स डे के मौके पर करीना ने बेटे टिम और सैफ अली खान की क्यूट फोटो की शेयर

सैफ के इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया हैं. एक यूजर्स ने लिखा, "सैफ अली खान का कहना है कि वह भाई-भतीजावाद के शिकार हैं. जैसे जब उन्होंने हम-तुम के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. क्योंकि यह उनकी मां शर्मिला टैगोर के भाई-भतीजावाद के कारण था, जो नेशनल अवार्ड्स जूरी में एक प्रमुख स्थान रखती थीं." यह भी पढ़े: आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने नेपोटिज्म को लेकर रखी अपनी बात, कहा- एक दिन उनके भी बच्चे होंगे

दुसरे यूजर्स ने लिखा "सैफ अली खान ही नहीं बल्कि तैमुर अली खान भी भाई-भतीजावाद के शिकार हैं"

एक यूजर्स ने लिखा "इसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया.

अन्य यूजर्स ने लिखा,"जब पटौदी के नवाब के बेटे और शर्मिला टैगोर (रवींद्रनाथ टैगोर के रिश्तेदार) सैफ अली खान का कहना है कि वह एक नेपोटिज्म का शिकार हुए हैं.

अन्य यूजर्स ने लिखा,"पता नहीं नेपोटिज्म  का मतलब कब चेंज हो गया. अगर सैफ अली खान भाई-भतीजावाद के शिकार हैं तो अन्नया पांडे का संघर्ष भी सच्चा और वास्तविक है. बिचारे लोग कितना स्ट्रगल करे होंगे पैसे काउंट करने में."

सैफ अली खान को सोशल मीडिया पर उनके बयानबाजी के लिए ट्रोल किया जा रहा हैं. उनके मीम्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है. हालांकि सैफ ने सुशांत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में हुए नेपोटिज्म  पर खुलकर बात की. तब सैफ को उनके इस मुद्दे पर राय देने के लिए सराहा गया था.

Share Now

\