BAAZAAR POSTERS : बड़ा आदमी बनने के लिए सैफ अली खान को करनी होगी लाइन क्रॉस
फिल्म 'बाजार' के फर्स्ट लुक पोस्टर्स रिलीज कर दिए गए हैं. इस फिल्म में राधिका आप्टे, सैफ अली खान और चित्रांगदा सिंह जैसे सितारें अहम भूमिका में हैं
फिल्म 'बाजार' के फर्स्ट लुक पोस्टर्स रिलीज कर दिए गए हैं. इस फिल्म में राधिका आप्टे, सैफ अली खान और चित्रांगदा सिंह जैसे सितारें अहम भूमिका में हैं. सैफ अली खान इस फिल्म में शकुन कोठारी की भूमिका निभाएंगे और राधिका आप्टे प्रिया मल्होत्रा कर किरदार निभाएगी. पोस्टर्स देखने के बाद इस फिल्म के लिए आपकी उत्सुकता और बढ़ जाएगी. सैफ के लुक को शेयर करते हुए लिखा गया कि, "पैसा, पॉवर, धंधा. शकुन कोठारी को कुछ लोग पसंद करते हैं. कुछ लोग उससे जलते हैं. सभी को उससे डर लगता है." वहीं राधिका आप्टे के लिए लिखा गया कि, " पैसा या आदमी. उसे जो चाहिए वो मिलता है. तो क्या हुआ अगर लाइन क्रॉस करनी पड़े. मिलिए प्रिया मल्होत्रा से."
फिल्म के पोस्टर्स पर कुछ दमदार डायलॉग भी दिख रहे हैं - 'बड़ा आदमी बनना है तो लाइन क्रॉस करनी होगी', " लॉटरी जीतने के लिए टिकेट लेना पड़ता है."
बता दें कि इस फिल्म में रोहन मेहरा भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. गौरव.के. चावला ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और यह फिल्म निखिल अडवाणी द्वारा प्रोड्यूस की गई है. इसी साल 26 अक्टूबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.